window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); एमजी मोटर ने सारथी प्रोग्राम से ड्राइवरों का कौशल बढ़ाया | T-Bharat
November 16, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

एमजी मोटर ने सारथी प्रोग्राम से ड्राइवरों का कौशल बढ़ाया

देहरादून। एमजी ने सारथी प्रोग्राम के तहत अपने एमजी ग्राहकों के लिये ड्राइवरों (शॉफर्स) को प्रशि‍क्षण देकर उनका कौशल बढ़ाया है। यह प्रोग्राम सीएएसई (कनेक्‍टेड, ऑटोनॉमस, शेयर्ड और इलेक्ट्रिक) विजन के तहत एमजी की कारों में पेश की जाने वालीं अभिनव टेक्‍नोलॉजीज से ड्राइवर्स को परिचित कराता है। ड्राइवरों को वाहन के सुरक्षित परिचालन में नई-नई प्रगति के बारे में सिखाया जाता है। देहरादून में आयोजित एक समारोह में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय से सुनील शर्मा, प्रवर्तन और सड़क सुरक्षा अधिकारी तथा किशन किशोर, पंजीकरण प्रभारी ने शिरकत की और प्रतिभागियों का अभिनंदन किया।
एमजी ने एमजी सारथी प्रोग्राम के तहत उत्‍तर भारत में अब तक 1800 से ज्‍यादा ड्राइवरों (शॉफर्स) को अपस्किल किया है। ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप पर मुफ्त में अपने ड्राइवर के प्रशिक्षण के लिये साइन अप कर सकते हैं। सभी जानते हैं कि इलेक्ट्रिक और कनेक्‍टेड वाहनों की पेशकश ने भारतीय ऑटो उद्योग का चेहरा बदल दिया है, इसलिये ड्राइवरों के लिए अगली पीढ़ी की टेक्‍नोलॉजी का पूरा लाभ लेने के लिये फीचर्स और फायदों को पूरी तरह समझना सबसे महत्‍वपूर्ण हो गया है।

news
Share
Share