window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); बड़थ्वाल कुटुम्ब स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित | T-Bharat
November 16, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

बड़थ्वाल कुटुम्ब स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

देहरादून। बड़थ्वाल कुटुम्ब के स्थापना दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन हरिद्वार रोड स्थित हिमपैलेस होटल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित डा. माधुरी बड़थ्वाल एवं उत्तराखंड सरकार की पूर्व मंत्री विजया बड़थ्वाल ने किया। बड़थ्वाल कुटुंब का मुख्य उद्देश्य गरीब, निर्धन परिवारों व जरूरतमंदों की आर्थिक मदद कर उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाना है। गरीब-निर्धन परिवारों के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं की पढ़ाई का समस्त जिम्मा लेकर उनकी आर्थिक मदद कर प्रोत्साहित करना, विशेषकर जो विद्यार्थी ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में पढ़ाई कर रहे हैं उन पर फोकस करना है। इसके अलावा विकास कार्यों में कुटुंब परिवार का अपना सहयोग व योगदान भी मुख्य उददेश्य है। इसके अलावा ‘हमर विरासत हमर प्रतिभा’ को जन-जन तक पहुंचाना भी उद्देश्य है। कार्यक्रम में वक्ताओं ने देश के साहित्य में प्रथम डी.लिट. उपाधिधारक डा. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल की जीवनी पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि डा. माधुरी बड़थ्वाल एवं विजया बड़थ्वाल ने कहा कि हमें अपने पूर्वज डा. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज के लिए अच्छे कार्य करते रहना चाहिए, ताकि हमें शांति एवं सुख की अनुभूति होती रहे और अपने बच्चों में अच्छे संस्कार डालकर उन्हें योग्य और जिम्मेदार नागरिक बनाया जा सके। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि सेवानिवृत्त तहसीलदार सतीश बड़थ्वाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मुख्य रूप से वेदप्रकाश बड़थ्वाल, हर्षवर्द्धन, भरोषी बड़थ्वाल, राकेश बड़थ्वाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य आभा बड़थ्वाल, प्रतिमा, सुदर्शन बड़थ्वाल, अंबिका बड़थ्वाल, कविता, अनिता, स्वयंबर दत्त, रेखा बड़थ्वाल, जगदीप, निर्मला, विरेंद्र, मोहन चंद्र, डा. अवनीश, सुमन स्नहेलता, प्रीति, अमित, जनार्दन, राजकुमार, आशीष, मनोज कुमार, प्रकाश, राजेंद्र, संदीप सहित बड़थ्वाल कुटुंब के लोग काफी संख्या में उपस्थित रहे। मंच संचालन शांति प्रकाश बड़थ्वाल ने किया। जगदीप बड़थ्वाल ने अपने पिता ओमप्रकाश बड़थ्वाल जो कि बीएसएफ में इंसपेक्टर थे द्वारा लिखी पुस्तक ‘कश्मीर में पाक प्रायोजित छद्मयुद्ध’ मुख्य अतिथियों एवं विशिष्ठ अतिथियों को भेंट की गई। हर घर तिरंगा के बारे में भी मुख्य अतिथि द्वारा अवगत कराया गया।

news
Share
Share