window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); रुड़की में होगी राष्ट्र गान प्रतियोगिता | T-Bharat
September 22, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

रुड़की में होगी राष्ट्र गान प्रतियोगिता

हरिद्वार। रुड़की में आगामी 15अक्टूबर को राज्य स्तरीय राष्ट्र गान प्रतियोगिता भारत विकास परिषद की समर्पण शाखा के संयोजन आयोजित की जायेगी। राष्ट्र गान प्रतियोगिता की तैयारियों के संबंध में आज प्रांतीय अध्यक्ष बी पी गुप्ता ने रुड़की में प्रवास किया और एक बैठक होटल सेंटर पॉइंट में बुलाई गई। श्री गुप्ता ने कहा कि यह प्रतियोगिता हिन्दी और संस्कृत में रखी गई है, जिसमें भाग लेने वाली टीमें दोनों भाषाओं में गीत गाएगी। प्रांतीय महामंत्री मनीषा सिंघल ने कहा कि प्रतियोगिता में टीमों को दोनों भाषाओं में गाना गाने के लिए सात -सात मिनट का समय दिया जायेगा। उन्हें अपना गाना इस समय सीमा में ही खत्म करना होगा। इस प्रतियोगिता की प्रांतीय प्रमुख अनिता गुप्ता ने कहा कि हमने इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए अपनी शाखा के पदाधिकारियों में जिम्मेदारी बाँट दी है। और उसी के हिसाब से प्रतियोगिता के मिनट तय करने के लिए यह बैठक रखी है। यह हमारी शाखा का सौभाग्य है कि प्रांतीय अध्यक्ष बी पी गुप्ता व प्रांतीय महामंत्री मनीषा सिंघल का मार्ग दर्शन हमें मिल रहा है। साथ ही हम अपनी शाखा की तरफ से प्रांतीय मिडिया प्रभारी अमित कुमार गुप्ता का भी इस बैठक में स्वागत करते है। प्रांतीय संयोजक दिलीप प्रधान ने कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए टीमें उत्तरकाशी, कोटद्वार, देहरादून, हल्द्वानी, नैनीताल और हरिद्वार आदि स्थानों से आएगी। जिला प्रभारी बीना सिंह ने कहा कि इस प्रतियोगिता के लिए प्रथम, द्वितीय,तृतीय पुरुस्कार के रूप में ट्राफी व प्रमाण पत्र भी दिये जायेंगे और साथ ही उनके ठहरने व भोजन की भी समुचित व्यवस्था की जायेगी। इस तैयारी बैठक में सर्व श्री पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष अरविन्द कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष समर्पण शाखा आर. डी. सिंह, पूर्व अध्यक्ष पंकज गुप्ता, एम मलिक, सचिव राकेश गर्ग, विनीत आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

news
Share
Share