Haridwar,(Amit kumar):हरिद्वार की सामाजिक संस्था इमैक द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बच्चों के लिये समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस बार ये कैम्प विधा विहार एकेडमी, पाण्डेयवाला ज्वालापुर में किया जा रहा है। जिसका प्रारम्भ सोमवार 6 जून से सायं 4 बजे से होने जा रहा है जोकि 30 जून तक चलेगा। पिछले दो साल कोरोना महामारी के चलते कैम्प का आयोजन नही हों पाया था। बच्चों के व्यक्तित्व को निखारने के लिये, उनका भारतीय संस्कृति से परिचय कराने और उनकी कला के प्रति रुचि उत्पन्न करने के लिये इस कैम्प में नृत्य, गायन, आर्ट एंड क्राफ्ट, इंग्लिश स्पीकिंग, पर्सनेलिटी डेवलपमेन्ट आदि की शिक्षा दी जाएगी। इस कैम्प में कुशल प्रशिक्षकों के माध्यम से उनके विषयों पर प्रशिक्षण दिया जायेगा। इमैक संस्था कला और संस्कृति के क्षेत्र में समय समय पर अपना सामाजिक योगदान करती रहती है। साथ ही समाज को जागरूक करने के लिये नुक्कड़ नाटिका का भी प्रयोग समय समय पर करती रहती है।
Her khabar sach ke sath
More Stories
राज्यपाल ने किया वैली ऑफ वर्ड्स के पहले संस्करण वॉवल्स का विमोचन
केदारघाटी के विकास के लिए सीएम धामी ने किया वायदा, आशा को जिताने की अपील
बेस अस्पताल श्रीकोट में डॉक्टरों की हड़ताल