window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); 15 वर्षों के बाद हुआ नाला पूर्ण रूप से साफ, लोगों को मिलेगी गंदे पानी की समस्या से निजात : रंजीता झा | T-Bharat
November 17, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

15 वर्षों के बाद हुआ नाला पूर्ण रूप से साफ, लोगों को मिलेगी गंदे पानी की समस्या से निजात : रंजीता झा

हरिद्वार,(Amit kumar): भाजपा नेत्री रंजीता झा ने बताया कि शिवालिकनगर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष बड़े भाई राजीव_शर्मा के निर्देशानुसार मानसून से पूर्व नाले, नालियों की सफाई का कार्य निरंतर जारी है। लगातार सातवें दिन भी रामधाम मुख्य नाले पर सफाई का कार्य करवाया गया और निकाली गईं गंदगी को साथ-साथ उठवाया गया। रंजीता झा ने कहा कि पिछले 15 वर्षों से शिवालिक नगर पालिका क्षेत्र के राम धाम व देव नगर सहित अन्य कॉलोनियों में नालियों की सफाई का कार्य अटका पड़ा हुआ था। नालियों में गंदगी

का अंबार लगा हुआ था। जाम होने के चलते नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है लोगों के घरों में भी पहुंच रहा था। गंदे पानी से उठने वाली सड़न और बदबू से लोगों का जीवन नारकीय हो गया है। इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए स्थानीय लोगों ने शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा को पत्र देकर नालियां साफ कराने की मांग की थी। लोगों की मां ग पर चेयरमैन राजीव शर्मा नालियों की सफाई का कार्य युद्धस्तर पर शुरू करने के निर्देश दिए। जिसमें उन्होंने स्वयं नालियों को साफ कराने का बीड़ा उठाया और लगातार मौके पर मौजूद रहकर कर्मचारियों को पूरी तरह से नाला साफ करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि लगातार सात दिनों से सफाई का कार्य चल रहा है। इस दौरान जेसीबी से नालियों में पड़ा टनों कूड़ा बाहर निकाला गया है।‌ उम्मीद है अब नालियों में गंदा पानी जमा नहीं हो सकेगा और लोगों की समस्या का भी समाधान हो जाएगा। ‌रंजीता झा ने कहा कि इसके पूर्व समय-समय पर नालियों की आंशिक तौर पर सफाई कराई गई। जिसका लोगों को फायदा नहीं मिला। वहीं गंदा पानी सड़कों पर एवं लोगों के घरों में भी पहुंचने लगा था।‌ इस बार नाला पूरी तरह से साफ कराया गया है ताकि लोगों के घरों एवं सड़कों पर जमा होने वाले गंदे पानी से निजात मिल सके। ‌ स्थानीय लोगों ने नगर पालिका चेयरमैन राजीव शर्मा के साथ उन्हें भी अपनी शुभकामनाएं दी है।

news
Share
Share