window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); केजीएफ 2 की सुनामी में डूबी शहीद की नाव, फ्लॉप रहा जर्सी का पहला दिन | T-Bharat
November 17, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

केजीएफ 2 की सुनामी में डूबी शहीद की नाव, फ्लॉप रहा जर्सी का पहला दिन

केजीएफ 2 की सुनामी में डूबी शहीद की नाव, फ्लॉप रहा जर्सी का पहला दिन

केजीएफ 2 की सुनामी में डूबी शहीद की नाव, फ्लॉप रहा जर्सी का पहला दिन

केजीएफ 2 की सुनामी के बीच शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी 22 अप्रैल को रिलीज हुई। केजीएफ 2 की सुनामी के बीच रिलीज होकर जैसे जर्सी ने अपने पैरों पर खुद ही कुल्हाड़ी मार ली है। क्रिटिक्स ने शाहिद की जबरदस्त एक्टिंग की तारीफ की और फिल्म को वन टाइम वॉच भी बताया। लेकिन लगता है क्रिटिक्स की तारीफों पर दर्शकों ने जर्सी देखने का मन नहीं बनाया। जिसकी वजह से फिल्म की शुरुआत धीमी रही। मीडिया रिपोर्ट्स में अनुमान है कि फिल्म ने पहले दिन महज 4 करोड़ का कलेक्शन किया है। एक पिता की इमोशनल जर्नी ने लोगों को अपनी ओर नहीं खींचा। लोग तो शाहिद की स्पोर्ट्स बेस्ड इमोशनल ड्रामा को देखने की बजाय साउथ की एक्शन एंटरटेनर केजीएफ 2 को प्राथमिकता दे रहे हैं।
केजीएफ 2 जहां 300 करोड़ कमाने की ओर है वहीं जर्सी की पहले दिन की कमाई देख लगता है फिल्म के लिए 100 करोड़ क्लब में भी शामिल नहीं हो पाएगी। केजीएफ 2 ने 9 दिन में 280 करोड़ का कारोबार कर लिया है। दूसरे वीकेंड तक फिल्म 300 करोड़ कमा लेगी।
फिल्म की बात करे तो जर्सी में शाहिद कपूर क्रिकेटर बने हैं। ये फिल्म साउथ की हिट मूवी जर्सी की रीमेक है। ओरिजिनल फिल्म के डायरेक्टर ने ही हिंदी वर्जन को भी बनाया। साउथ की जर्सी में लीड रोल में नानी थे। जर्सी के हिंदी रीमेक में शाहिद कपूर के साथ पंकज कपूर और मृणाल ठाकुर भी अहम रोल में नजर आए।

news
Share
Share