window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); तीर्थ नगरी की अब पलटेगी तसवीर, प्रशासन ने कसी कमर | T-Bharat
November 23, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

तीर्थ नगरी की अब पलटेगी तसवीर, प्रशासन ने कसी कमर

हरिद्वार,(Amit kumar)। जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में मेला नियंत्रण भवन(सीसीआर) में जनपद हरिद्वार के सुनियोजित विकास हेतु महत्वपूर्ण सुझाव प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने कहा कि यह बैठक आयोजित करने का हमारा मुख्य उद्देश्य यह है कि हरिद्वार के बारे में आपकी क्या परिकल्पना है, उसी अनुसार प्रस्तावित हरिद्वार डेवलेपमेंट काउन्सिल की प्राथमिकतायें निर्धारित की जायेंगी। उन्होंने कहा कि हमें यह भी ध्यान रखना है कि हरिद्वार चारधाम यात्रा का मुख्य द्वार भी है। यहां देश-विदेश के पर्यटक आते हैं, जो अपने मन-मस्तिष्क में हरिद्वार के बारे में अच्छी छवि लेकर जायें, जिससे यहां की प्रसिद्धि और निखरकर सामने आये। उन्होंने कहा कि इस काउन्सिल में सभी क्षेत्रों से जुड़े हुये लोगों का प्रतिनिधित्व होना चाहिये। उन्होंने कहा कि इस काउन्सिल में लगभग 25 से 30 सदस्य होने चाहिये, जिसमें से कुछ स्थाई सदस्य तथा कुछ आमन्त्रित सदस्य भी होने चाहिये। उन्होंने कहा कि यह स्थायी बॉडी बने, जो हमेशा हरिद्वार के विकास के सम्बन्ध में सोचे तथा जनपद के लिये हम बेहतर से बेहतर क्या कर सकते हैं, इस ओर हमेशा अग्रसर रहे। उन्होंने कहा कि हम मॉनिटरिंग सहित पारदर्शी व्यवस्था बनाना चाहते हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि हरिद्वार डेवलेपमेंट काउन्सिल में नशे की समस्या, जिनके बच्चे बाहर रहते हैं तथा बुजुर्ग अकेले घर में रहते हैं, उनके बारे में स्थायी निर्णय लिये जायें ताकि वे अपने को अकेला महसूस न करें, जहां पर पौंधे लगाने की आवश्यकता हो, वहां पौंधे लगाये जायें, दुकानों के बोर्ड व रंग में एकरूपता हो तथा इसके अतिरिक्त आपके जो भी सुझाव हों, उन्हें लिखित में या अन्य रूप में उपलब्ध कराने का उन्होंने उपस्थित महानुभावों से अनुरोध किया।
बैठक में बोलते हुये मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 सौरभ गहरवार ने कहा कि हरिद्वार डेवलेपमेंट काउन्सिल का मुख्य उद्देश्य हरिद्वार जनपद को विकास के क्षेत्र में नम्बर वन बनाना है। उन्होंने कहा कि इसमें सभी का प्रतिनिधित्व होगा। आपको आने वाले समय में हरिद्वार डेवलेपमेंट काउन्सिल के द्वारा उठाये गये कदमों के परिणाम जल्द से जल्द दिखाई देंगे। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में एक पोर्टल विकसित किया जायेगा, जिसमें हरिद्वार डेवलेपमेंट काउन्सिल का उद्देश्य, सबका नाम, कौन-कौन से कार्य होंगे, उनका विवरण, बजट की व्यवस्था, सुझाव देना आदि शामिल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा आयुर्वेद महोत्सव, हरिद्वार महोत्सव की तिथि भी जल्दी ही निर्धारित की जायेगी। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक की योजना हो, पार्किंग व्यवस्था, डायवर्जन हो, गाड़ियों का कलर कोड हो, भिखारियों की समस्या हो, अतिक्रमण की समस्या हो, अपशिष्ट प्रबन्धन हो, स्वच्छता हो, काउण्ड मैनेजमेंट हो आदि की प्राथमिकतायें निर्धारित कर दी जायेंगी, जिसके अनुसार सम्बन्धित समस्याओं पर कार्य किया जायेगा।
बैठक में बोलते हुये वरिष्ठ पत्रकार श्री बृजेन्द्र हर्ष ने कहा कि हरिद्वार डेवलेपमेंट काउन्सिल द्वारा जो भी कार्य किये जायेंगे, उन्हें आम जन तक प्रचारित तथा प्रसारित करने में पूरा सहयोग दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस काउन्सिल में हरिद्वार के व्यापार मण्डल की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
बैठक में श्री रामकुमार मिश्रा, व्यापार मण्डल के श्री सुदेश गुलाटी, श्री संजीव नैय्यर, श्री प्रदीप कालरा, श्री निवेश, श्री विश्वास सक्सेना, होटल एसोसिएशन के आशुतोष, हरिद्वार इण्डस्ट्रियल एसोसिएशन के श्री वैद्य जी, स्वयं सेवी सस्था-साहस के श्री प्रणव, रूड़की स्माल एसोसिएशन, आध्यात्मिक जगत से जुड़े हुये सन्त-महात्माओं आदि ने महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम का संचालन रेड क्रास के सचिव डॉ0 नरेश चौधरी ने किया।
इस अवसर पर हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण के सचिव श्री उत्तम सिंह चौहान, एसपी ट्रैफिक श्री मनोज कत्याल, उद्यान अधिकारी श्री नरेन्द्र यादव, एमएनए श्री दयानन्द सरस्वती, सिटी मजिस्ट्रेट श्री अवधेश कुमार सिंह, एसडीएम श्री पूरन सिंह राणा, एस0पी0 सिटी स्वतंत्र कुमार, महाप्रबन्धक उद्योग पल्लवी गुप्ता, एम.एन.जोशी ई.ई एच.आर.डी.ए, अखिलेश धनश्याम, योगेश कुमार शर्मा, उमाशंकर पाण्डेय, राकेश कुमार अग्रवाल बजट होटल एसोसिएशन, पूनम भट्नागर कालेश्वर महादेव मानव सेवा ट्रस्ट, विश्वास सक्सेना स्वामी नारायण सेवा मिशन हरिद्वार, सोम प्रकाश चौहान पंचपूरी ट्रैवेल्स, जतिन अग्रवाल सिडकुल मैनुफैक्चर्स, संजय शर्मा टैक्सी ड्राईवर एसोशिएशन, सुनील जयसवाल, जगलाल गुप्ता, पवन अरोड़ा, पंचपुरी टैम्पो ट्रैवलर, अजीत कुमार ज्वाइंट सक्रेटरी टूर आपरेटर एसोसिएट, राजेश भट्ट आटो यूनियन रानीपुर, खालिद हुसैन खिदमत वैलफेयर सोसाइटी, राजेश पुरी व्यापार मंडल अध्यक्ष, श्रवण कुमार झा अध्यक्ष एवं अश्विनी अरोड़ा महासचिव प्रेस क्लब, संदीप शर्मा जिलाध्यक्ष युवा व्यापार मण्डल, माधव बेदी महामंत्री, मोहित गर्ग कोषाध्यक्ष, विशाल जयसवाल प्रोजेक्ट अविरल, हिमेश कपूर प्रसीडेंट सेवा सिडकुल, केतन भागवत चेयरमैन रूड़की स्माल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएट, प्रतीक चौधरी, सुनीता चौधरी मशरूम एसोसिएट, मनमोहन भारद्वाज नेचर ब्लो, डा. दिनेश सिंह, प्रेसीडेंट आईएमए मुकेश गौड़ धर्मशाला समिति, जगदीश लाल पहावा अध्यक्ष हरिद्वार नागरिक मंच, अजय अरोड़ा जनरल सैकेटरी इंडस्ट्रियल एसो., तंजीम अहमद पिरामल फाउडेशन, डा. दिपेश चन्द्र प्रसाद अभिप्रेरणा फाउडेंशन, सुरेश चन्द्र यादव पर्यटन अधिकारी, रश्मि पंत ए.आर.टी.ओ. रेखा रानी प्लान इण्डिया सहित सामाजिक, धार्मिक,स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिाकरीगण आदि उपस्थित थे।
…………………….

news
Share
Share