हरिद्वार,(Amit kumar): श्रीमती रेखा आर्या, मा0 मंत्री, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, खेल एवं युवा कल्याण, विभाग ने शुक्रवार को गोविन्दपुरी राजीव नगर में आजादी का अमृत महोत्सव- ’’अन्नोत्सव’’ के अन्तर्गत निःशुल्क खाद्यान्न एवं फोर्टिफाइड चावल का वितरण किया।
समारोह को सम्बोधित करते हुये मा0 मंत्री खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरूआत कोराना काल में, अन्न की सुरक्षा प्रदान करतेे हुये, उस समय की, जिस समय आम जन को इसकी नितान्त आवश्यकता थी। उन्होंने कहा कि उसी कड़ी में अब भोजन को और पोषणयुक्त बनाने के लिये हरिद्वार जनपद से फोर्टिफाइड चावल के वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फोर्टिफाइड चावल की यह विशेषता है कि इसमें बिटामिट बी-12, आइरन होने के साथ-साथ यह नाड़ी तंत्र को भी मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि कुपोषण के खिलाफ अब लड़ाई खाद्य विभाग के माध्यम से भी लड़ी जायेगी।
श्रीमती रेखा आर्या ने कहा कि आने वाले समय में हम ऐसी-ऐसी वस्तुयें जैसे- राशनकार्ड धारकों को फोर्टीफाइड नमक उपलब्ध कराना, चीनी की मात्रा बढ़ाना, तेल उपलब्ध कराना तथा मातृशक्ति को अन्त्योदय योजना में एक वर्ष में तीन एलपीजी सिलेण्डर मुफ्त देने के प्रस्ताव पर कार्य कर रहे हैं ताकि महंगाई का आप पर कोई प्रभाव न पड़े।
कार्यक्रम में मा0 मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने श्रीमती हरदेई, विनीता, बाला, रमोली, विद्यादेवी, माया, पार्वती, पंकज, घनश्याम, शारदा आदि को फोर्टिफाइड चावल के किट वितरित किये।
इससे पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने ’’पृथ्वी दिवस’’ के अवसर पर प्रकृति के संरक्षणार्थ गोविन्द घाट के निकट स्थित गोविन्द उद्यान में नीम, पीपल एवं आम के पौंधों का रोपण भी किया।
मा0 मंत्री जी का कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मा0 मंत्री जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम के पश्चात मा0 मंत्री श्रीमती रेखा आर्या सीधे बाल विकास गृह रोशनाबाद पहुंची, जहां उन्होंने बाल विकास गृह का औचक निरीक्षण किया तथा वहां बच्चों से मुलाकात करते हुये बाल विकास गृह की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली।
इन अवसरों पर अपर आयुक्त खाद्य श्री पी0एस0 पांगती, आर0एस0पी0 गढ़वाल मण्डल श्री बी0एल0 राणा, मुख्य विपणन अधिकारी श्री एम0एस0 विशेन, डीएसओ श्री के0के0 अग्रवाल, जिला क्रीड़ा अधिकारी, जिला महामंत्री भाजपा श्री विकास तिवारी, डॉ0 विशाल गर्ग, विदित शर्मा, तेज प्रताप साहू, सस्ता गल्ला यूनियन के अध्यक्ष सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
………………….
Her khabar sach ke sath
More Stories
महंत इन्दिरेश अस्पताल में ह्दय रोगियों का बी.एम.वी. तकनीक से सफल उपचार
ब्रह्मज्ञान से विश्व में शांति संभव
मंत्री अग्रवाल ने जिला विकास प्राधिकरण के अंतर्गत किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की