दक्षिण भारतीय फिल्में इन दिनों उत्तर भारतीय सिनेदर्शकों के बीच खासा चर्चित हो रही है। जिसकी वजह से हिंदी सिनेमा क्षेत्र में बाहुबली के बाद आरआरआर, केजीएफ और पुष्पा जैसी फिल्मों ने अपना खास दर्शक वर्ग बना लिया है। जिससे बॉलीवुड फिल्ममेकर्स अब परेशान हैं। पहले ही हिंदी सिनेमाई दर्शकों को लुभाने के लिए निर्माताओं को खासी मशक्कत करनी पड़ रही थी। हिंदी बेल्ट में हॉलीवुड फिल्मों से भी बॉलीवुड निर्माताओं को कड़ी टक्कर मिल रही थी। अब साउथ फिल्मों ने भी हिंदी बेल्ट में सेंध लगा दी है। ऐसे में बॉलीवुड फिल्ममेकर्स को भी अपनी रणनीति में बदलाव करना पड़ा है। जिसके बाद बॉलीवुड फिल्म निर्माता ने भी अपनी फिल्मों को पैन इंडिया स्तर पर रिलीज करना शुरू कर दिया है। इस कोशिश में निर्माताओं को कितनी सफलता हाथ लगेगी, यह देखने वाली बात होगी।
गंगूबाई काठियावाड़ी पैन इंडिया स्तर पर तो नहीं, पर यह फिल्म हिंदी के बाद तेलुगु भाषा में रिलीज होने वाली पहली फिल्म रही। हालांकि ये प्रयोग खासा सफल नहीं हुआ क्योंकि उस वक्त आलिया भट्ट की फिल्म तेलुगु सिनेमाघरों में पवन कल्याण स्टारर फिल्म भीमला नायक से भिड़ी थी।
रणवीर सिंह स्टारर निर्देशक कबीर खान की फिल्म भी एक पैन इंडिया रिलीज फिल्म थी। जिसे हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषाओं में रिलीज किया गया था।
सुपरस्टार प्रभास की फिल्म आदिपुरुष भी बॉलीवुड की एक पैन इंडिया रिलीज फिल्म है। जिसे हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में प्रदर्शित किया जाएगा।
अदाकारा आलिया भट्ट की यह दूसरी पैन इंडिया रिलीज फिल्म होगी। इस फिल्म को निर्माता तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में प्रदर्शित करने की तैयारी कर रहे हैं। दक्षिण भारत में इस फिल्म को प्रदर्शित करने की जिम्मेदारी निर्देशक एसएस राजामौली ने अपने ऊपर ली है। ब्रह्मास्त्र के निर्माता करण जौहर ने उनकी फिल्म बाहुबली को हिन्दी भाषा में प्रदर्शित किया था, जिसके चलते अब राजामौली करण जौहर की ब्रह्मास्त्र को दक्षिण में प्रदर्शित करेंगे।
आमिर खान स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा भी विशाल स्तर पर पैन इंडिया रिलीज होगी। इसके लिए आमिर खान पूरी शिद्दत से मेहनत कर रहे हैं। यह फिल्म अभी तक पोस्ट प्रोडक्शन फेज में है। हालांकि पहले यह फिल्म 14 अप्रैल को केजीएफ-2 के सामने प्रदर्शित होने जा रही थी लेकिन केजीएफ-2 के क्रेज को देखते हुए आमिर खान ने इसे 11 अगस्त को प्रदर्शित करने की घोषणा की है।
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म फाइटर भी एक पैन इंडिया रिलीज फिल्म होगी। जो धुआंधार एक्शन से भरपूर होने वाली है। इस फिल्म का निर्माण स्वयं सिद्धार्थ आनन्द करने जा रहे हैं। यह उनकी ऋतिक रोशन के साथ 3री फिल्म है। इससे पहले वे उनके साथ बैंग-बैंग और वॉर नामक फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।
दिलचस्प बात यह है कि इस बार खुद सुपरस्टार सलमान खान भी अपनी फिल्म टाइगर 3 को पैन इंडिया स्तर पर लेकर आने की तैयारी में है। सलमान खान-कटरीना कैफ स्टारर ये फिल्म यश राज बैनर के तले बनाई जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा कर रहे हैं। यह टाइगर सीरीज की 3री फिल्म है। इससे पहले सलमान इस सीरीज की दो ब्लॉकबस्टर फिल्में एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है दे चुके हैं। कहा जा रहा है कि सलमान खान की यह फिल्म दक्षिण भारत में भी जबरदस्त कारोबार करेगी।
००
Her khabar sach ke sath
More Stories
चिरंजीवी की गॉडफादर के ट्रेलर ने प्रशंसकों को किया रोमांचित
दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरी ऋतिक-सैफ की फिल्म
मन कस्तूरी रे से मराठी फिल्मों में डेब्यू करने जा रही है तेजस्वी प्रकाश