हरिद्वार,(Amit kumar): जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में शनिवार को कलक्टेªट सभागार में दिनांक 18 अप्रैल से 23 अप्रैल,2022 तक ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन हेतु गठित समिति की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी को अपर जिलाधिकारी श्री पी0एल0 शाह एवं ए0सी0एम0ओ0 डॉ0 एच0डी0 शाक्य एवं एसीएमओ डॉ0 पंकज जैन ने बताया कि आगामी 18 अप्रैल से 23 अप्रैल,2022 तक प्रातः 10 बजे से सायं 5.00 बजे तक स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिये 18 अपै्रल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खानपुर में, 19 अप्रैल को सामु०स्वा0के0 लक्सर, 20 अप्रैल को सामु०स्वा0के0 बहादराबाद, 21 अप्रैल को सामु०स्वा0के0 नारसन, 22 अप्रैल को सामु०स्वा0के0 भगवानपुर तथा 23 अप्रैल को रूड़की में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जायेगा।
जिलाधिकारी द्वारा पूछे जाने पर कि इन मेलों में क्या-क्या सुविधायें उपलब्ध कराई जा रही हैं, इस पर अधिकारियों ने बताया कि इन मेलों में आने वाले जन-समुदाय का पंजीकरण किया जायेगा तथा उन्हें जिस भी तरह की दिक्कत होगी, उन्हें सन्दर्भित स्टॉल में भेजा जायेगा, जिन व्यक्तियों का अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, उनका आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा, सामान्य चेक अप स्टॉल में जन समुदाय के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जायेगा तथा उनका विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह पर उपचार व निदान कराने के साथ ही औषधियों का वितरण किया जायेगा, मेले में आने वाली गर्भवती महिलाओं की समस्या के निस्तारण हेतु ब्लाक स्तर पर कार्यरत महिला चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ के माध्यम से उपचार एवं निदान कराया जायेगा तथा आवश्यक औषधि वितरित की जायेगी, महिलाओं को सलाहकारों के माध्यम से स्तनपान के लिये प्रोत्साहित करना, परिवार कल्याण से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध कराना, मेले में आने वाले जन समुदाय-गर्भवती महिलायें, नवजात शिशुओं को समस्त प्रकार के टीकाकरण ए0एन0एम0 के माध्यम से कराया जायेगा, एचआईवी-एड्स आदि की जांच कराना, स्त्रियों से सम्बन्धित बीमारियों का निदान चिकित्सकों के माध्यम से करवाना, संचारी रोगों के सम्बन्ध में विभिन्न माध्यम से लोगों को जागरूक करना, विभिन्न प्रकार की जाचें कराई जाना, नेत्र रोग, दन्त रोग आदि की जांच करने के साथ ही उसका उपचार करना, असंचारी रोगों-उच्च रक्तचाप, मधुमेह आदि के सम्बन्ध में जानकारी देने के साथ ही उसके निदान के उपाय बताना, योग व ध्यान के सम्बन्ध में योग प्रशिक्षकों द्वारा सलाह देना, मेले में आने वाले दिव्यांग जन को दिव्यांग प्रमाण पत्र जिला स्तर पर कार्यरत विशेषज्ञ चिकित्सकीय टीम द्वारा निर्गत किये जाना प्रमुख हैं।
बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इन गतिविधियों के अलावा खाद्य सुरक्षा विभाग, युवा कल्याण व खेल विभाग, आयुष विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा पंचायती राज विभाग भी इस मेले में आपसी समन्वय स्थापित करते हुये अपने-अपने विभागों के अधीन जो भी कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, उनका भी स्टॉल लगाकर प्रदर्शित करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर एम0एन0ए0 श्री दयानन्द सरस्वती, एएसडीएम रूड़की श्री विजयनाथ शुक्ल, डी0पी0आर0ओ0 श्री अतुल प्रताप सिंह, एसीएमओ डॉ0 पंकज जैन, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री आर0एल0 पाल, नेहरू युवा केन्द्र सुश्री प्रियंका रानी, श्री प्रदीप कुमार, श्री सुनील राणा, शिक्षा, युवा कल्याण एवं खेलकूद, आयुष, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
Her khabar sach ke sath
More Stories
राज्यपाल ने किया वैली ऑफ वर्ड्स के पहले संस्करण वॉवल्स का विमोचन
केदारघाटी के विकास के लिए सीएम धामी ने किया वायदा, आशा को जिताने की अपील
बेस अस्पताल श्रीकोट में डॉक्टरों की हड़ताल