window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); प्रेस क्लब हरिद्वार की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न | T-Bharat
November 17, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

प्रेस क्लब हरिद्वार की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

प्रेस क्लब हरिद्वार की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

प्रेस क्लब हरिद्वार की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

हरिद्वार,(Amit kumar)। प्रेस क्लब हरिद्वार की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह प्रेस क्लब हरिद्वार के सभागार में संपन्न किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि हरिद्वार में जल्द ही एक उच्च स्तरीय हॉस्पिटल का निर्माण होने जा रहा है, इसके बाद हरिद्वार के मरीजों को इलाज के लिए देहरादून और दिल्ली के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में केवल वोटर कार्ड के आधार पर लोगों को आयुष्मान कार्ड जारी किए जाएंगे। इससे आसमान कार्ड बनाने में आने वाली दिक्कतों का समाधान हो सकेगा। धन सिंह रावत ने कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों में मरीजों को निशुल्क जांच और दवाई की सुविधा उपलब्ध हो सके इसके लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की धामी सरकार मिलकर मरीजों के लिए घर से हॉस्पिटल लाने और ले जाने के लिए सुविधा उपलब्ध करा रही है, इसके लिए मरीजों को 104 नं पर डायल करना पड़ेगा।

कांग्रेस विधायक (ज्वालापुर) इंजी.श्री रवि बहादुर जी को प्रेस क्लब में बुके देकर सम्मानित करते हुए उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महासचिव अमित कुमार गुप्ता

ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा में लिए पत्रकारों का अग्रणी स्थानहै। हरिद्वार के पत्रकारों ने सदैव उनका साथ दिया है और वह चाहते हैं भविष्य में भी यह परंपरा कायम रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अवधूत मंडल आश्रम के पीठाधीश्वर महंत महामंडलेश्वर स्वामी संतोष आनंद महाराज ने कहा कि हरिद्वार के पत्रकार संत और गुरुजनों का आदर करना जानते हैं। इसलिए पत्रकारों के स्वभाव में शालीनता झलकती है। तीर्थ नगरी हरिद्वार की मर्यादा के अनुरूप पत्रकारिता करने के लिए वे सभी पत्रकार बधाई के पात्र हैं। खासकर प्रेस क्लब हरिद्वार के पत्रकारों को। इसके साथ ही वह नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को भी अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह भविष्य में प्रेस क्लब को नई ऊंचाइयों तक लेकर जाएं।

कार्यक्रम का संचालन चुनाव अधिकारी सुभाष कपिल ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को शाल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व नव निर्वाचित कार्यकारिणी के अध्यक्ष श्रवण कुमार झा, महासचिव अश्वनी अरोड़ा के साथ अमित कुमार शर्मा, दीपक मिश्रा ने उपाध्यक्ष, मेहताब आलम,सन्दीप शर्मा ने सचिव, डॉ मनोज कुमार ने समारोह सचिव ,जयपाल सिंह ने प्रचार सचिव सुनील पाल ने कोष सचिव पद की शपथ ली ।इसके अलावा अमित गुप्ता, संजय आर्य, मुदित अग्रवाल, मनोज खन्ना, त्रिलोक चंद भट्ट, सुदेश आर्य, नरेश दीवान शैली, गोपाल कृष्ण पटुवर, बृजेन्द्र हर्ष, धर्मेंद्र चौधरी, पी०एस चौहान, , विक्रम छाछर, रामचंद्र कनौजिया, संजय रावल ने कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। कार्यक्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान, जिला महामंत्री विकास तिवारी, वरीष्ठ कांग्रेस नेत्री डॉक्टर संतोष चौहान, अंजू द्विवेदी,भाजपा नेता कन्हैया खेवडिया डॉ० शिवशंकर जयसवाल, कौशल सिखौला, सुनील दत्त पांडेय, दीपक नौटियाल, अविक्षित रमन, राव सियासत पुंडीर, दयाशंकर वर्मा, के०के पालीवाल सहित सहायक अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे।इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने चुनाव अधिकारी सुभाष कपिल , सहायक चुनाव अधिकारी विकास कुमार झा, संजीव शर्मा तथा निगरानी समिति के सदस्य ठाकुर शैलेंद्र सिंह को सकुशल चुनाव सम्पन्न करवाने पर सम्मानित भी किया।

news
Share
Share