कानपुर । शहर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में फर्जी एडमिशन लेटर लेकर दाखिले की कोशिश के दो और मामले पकड़े गए हैं। दो छात्राएं फर्जी एडमिशन लेटर लेकर एमबीबीएस में दाखिला लेने सोमवार को पहुंच गईं। प्राचार्य ने दोनों को रोककर पुलिस को सूचना दे दी है। एक सप्ताह में इस तरह का यह दूसरा मामला है। इससे पहले एक छात्रा से एडमिशन के नाम पर 24 लाख की ठगी हो चुकी है।
पिछले हफ्ते रुडक़ी की छात्रा अपूर्वा सैनी से ठगी हुई थी। उससे रुपये लेकर पूर्व डीजीएमई का फर्जी सीट एलाटमेंट का लेटर थमा कर एमबीबीएस में एडमिशन कराने का दावा किया गया था। जब छात्रा फिजियोलॉजी की क्लास में गई तब उसे फर्जीवाड़े का पता लगा था।
उस मामले में अभी जांच चल ही रही है कि सोमवार को एक साथ दो मामले सामने आने से खलबली मची है। कॉलेज प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों छात्राओं और उनके अभिभावकों से पूछताछ हो रही है। इससे पहले पिछले हफ्ते हुए फर्जीवाड़े की जांच भी हो रही है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने 20 फुटेज निकाले हैं। पुलिस इनकी पड़ताल कर रही है। सभी फुटेज में ठग दिख तो रहे हैं लेकिन डबल मास्क लगाने के चलते किसी का भी चेहरा पहचान में नहीं आ रहा है।
फुटेज में ठग मेडिकल कॉलेज के गेट में सडक़ पर चलते,मेडिकल कॉलेज की सीढी के नीचे तक और भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में जाते दिखे हैं। स्वरूप नगर पुलिस ने भी जांच शुरू हो गई है। फुटेज खंगालने के लिए टीम बनाई गई है
Her khabar sach ke sath
More Stories
लापरवाही पर CM योगी का एक्शन, दिया ये बड़ा आदेश
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनवरी माह में आएंगे संगम नगरी, 16 हजार करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास
हर बूथ पर ‘पीडीए’ कैडर भी तैयार कर रही सपा