जबलपुर: हाई कोर्ट ने निजी धर्म स्थल की भूमि में कलेक्टर को प्रबंधक बनाए जाने के रवैये पर जवाब तलब किया है। इस सिलसिले में राज्य शासन, अपर आयुक्त रीवा, collector रीवा, अनुविभागीय अधिकारी व तहसीलदार सहित अन्य को नोटिस जारी किए गए हैं। जवाब पेश करने के लिए चार सप्ताह का समय दिया गया है।
याचिकाकर्ता की ओर से दलील दी गई है थ्क याचिकाकता्र के गांव महसाव, तहसील गुढ़, जिला रीवा में निजी मंदिर है। इस मंदिर की देवमूर्ति के नाम दर्ज भूमि के याचिकाकता्र सालों से प्रबंधक हैं राजस्व अभिलेख में उनका नाम प्रबंधक दर्ज है।
More Stories
लापरवाही पर CM योगी का एक्शन, दिया ये बड़ा आदेश
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनवरी माह में आएंगे संगम नगरी, 16 हजार करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास
हर बूथ पर ‘पीडीए’ कैडर भी तैयार कर रही सपा