window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); महिला गंगा आरती में गूंजा हर-हर महादेव | T-Bharat
November 18, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

महिला गंगा आरती में गूंजा हर-हर महादेव

महिला गंगा आरती में गूंजा हर-हर महादेव

महिला गंगा आरती में गूंजा हर-हर महादेव

ऋषिकेश:   ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट परिवार ने, पूर्णानंद घाट, जानकीपुल में महिला गंगा आरती में कर्तव्य कला केन्द्र के बच्चों ने वैभव गर्ग के निर्देशन में शिव विवाह का मंचन किया और योग साधना की खूबसूरत प्रस्तुती देकर आदियोगी भगवान शिव के चरणों में अपनी श्रद्धा के फूल अर्पित कर छात्रों ने महाशिवरात्रि का पर्व मनाया।
शुरुआत शिवपूजन कार्यक्रम से की गई। इसके बाद महादेव और मां पार्वती की वेशभूषा में सजे बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इसमें शिव नृत्य, शिव स्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। जिसके बाद संस्था के बच्चों ने शिवलिंग का अभिषेक किया ओर माँ गंगा की आरती में हिस्सा लेकर आशीर्वाद प्राप्त किया। शांति सिंह जी ने कहा कि भगवान शिव और माता पार्वती एक दूसरे से विवाह बंधन में बंधे थे। इस दिन को महाशिवरात्रि रूप में मनाया जाता है। यह संस्था ज़रुरतमन्द बच्चों को निरूशुल्क योग अभ्यास, कराटे, नृत्य, संगीत, अभिनय और हिन्दी, इंग्लिश व गणित की ट्यूशन दे रही है। कार्यक्रम में डॉ. ज्योति शर्मा, वैभव गर्ग, अनुराधा आनन्द, काजल रावत, अंकिता नेगी, शिवानी गुप्ता, सूरज बडोनी सहित संस्था के लगभग 30 बच्चे उपस्थित रहे।

news
Share
Share