रुड़की। विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान नागरिकों से आदर्श चुनाव आचार सहिंता और कोविड नियमों का पालन सही से करने को कहा गया। सोमवार को लंढौरा में मंगलौर सीओ पंकज गैरोला के नेतृत्व में सीआरपीएफ, आईटीबीपी और पुलिस के जवानों ने लंढौरा में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च में सीआरपीएफ की महिला जवान भी शामिल रही। इस दौरान लाउडस्पीकर से लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।
सीओ पंकज गैरोला ने बताया कि चुनाव के दौरान सभी नागरिक आदर्श चुनाव संहिता और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। अगर कोई चुनाव आचार संहिता या कोविड नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। फ्लैग मार्च पुलिस चौकी से शुरू होकर मुख्य मार्गो से होते हुए वापस पुलिस चौकी पहुंचा। इस दौरान कोतवाल अमरचंद शर्मा, चौकी प्रभारी लोकल परमार शामिल रहे।
More Stories
बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद
केंद्रीय टीम ने रुद्रपुर में परखीं खेल तैयारियां, कंपटीशन डायरेक्टर से टेक्निकल रिपोर्ट तलब
आदि गौरव महोत्सव का हुआ समापन, लोकगायक किशन महिपाल और सनी दयाल ने समां बांधा