देहरादून: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुआं वाला में अध्यापक श्री हरेंद्र सिंह रावत का विदाई समारोह के अवसर पर विद्यालय प्रबंधक समिति और स्कूल के स्टाफ और प्रधान श्रीमती ममिता यादव जी ने विदाई समारोह का आयोजन किया इस अवसर पर ग्रामवासी व पूर्व छात्र तथा श्री हरेंद्र सिंह रावत जी के रिश्तेदार मौजूद रहे।
श्रीमती वैशाली कांबोज ने कहा कि इस विद्यालय में 16 साल की सफल सेवा के बाद अध्यापक श्री हरेंद्र सिंह रावत सेवा निवृत्त हो रहे है। हमें बहुत खुशी है कि वह सफल सर्विस के बाद कार्यमुक्त हो रहे हैं तथा दुख भी इस बात का है कि कल से एक अध्यापक के रूप में हमें इनका साथ नहीं मिलेगा । प्रधान श्री ममिता यादव ने कहा कि हम इनके उज्जवल एवं सुखद भविष्य की कामना करते हैं तथा कष्ट भी हो रहा है कि इतना प्यार व स्नेह देने वाले अध्यापक हमसे दूर हो रहे हैं। श्रीमती वैशाली कंबोज ने छात्रों से अपील की की खुशी की इस घड़ी में हम अध्यापक श्री हरेंद्र सिंह रावत को खुशी का एक पल दे सकते हैं की समस्त छात्र मेहनत से पढ़ाई करेंगे और जीवन में आगे बढ़कर अपने अध्यापक का नाम रोशन करेंगे यही छात्रों की तरफ से सबसे बड़ी गुरु दक्षिणा होगी।
श्रीमती वैशाली ने कहा कि श्री हरेंद्र रावत जी मेरे बड़े भाई के समान हैं और बहुत ही महान व्यक्तित्व वाले इंसान हैं हमने बहुत कुछ इन से सीखा है सादा जीवन उच्च विचार वाला व्यक्तित्व है हम सबको श्री रावत जी पर गर्व है मैंने जहां पर भी सामाजिक कार्य किए हैं वहां पर श्री रावत जी ने बढ़ चढ़कर मेरा साथ दिया है मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि भगवान इन्हें दीर्घायु करें और जीवन में श्री रावत जी का सम्मान बढ़े तथा इनका आशीर्वाद वाला हाथ मेरे सिर पर बना रहे।
इस अवसर पर स्कूल का समस्त स्टाफ, पूर्व प्रधान श्री ममिता यादव एवं छात्र मौजूद रहे।
More Stories
बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद
केंद्रीय टीम ने रुद्रपुर में परखीं खेल तैयारियां, कंपटीशन डायरेक्टर से टेक्निकल रिपोर्ट तलब
आदि गौरव महोत्सव का हुआ समापन, लोकगायक किशन महिपाल और सनी दयाल ने समां बांधा