दोस्तों आजकल हम मोटर साईकिल, स्कूटर, कार या फिर कोई भी वाहन चलाये सभी को चलाने के लिए हमें पेट्रोल की जरूरत पड़ती हैं पेट्रोल के बिना कोई भी वाहन चलाना मुमकिन नहीं हैं, जैसा की हम सभी जानते हैं आजकल पेट्रोल और डीजल के दाम इतने ज्यादा हो गए हैं कि हम बहुत सोच समझकर अपनी गाड़ी में पेट्रोल डलवाते हैं।
लेकिन बहुत से ऐसे भी लोग होते हैं जो 15 दिन का पेट्रोल एक दिन में अपनी गाड़ी में डलवाते हैं, लेकिन उनको यह नहीं पता चल पाता की जो पैसा वो पेट्रोल स्वामी को दे रहे हैं उतना पेट्रोल उनको मिल भी रहा हैं या नहीं अगर आपको भी नहीं पता हैं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कैसे होती हैं पेट्रोल की चोरी।
इस तरह होती हैं पेट्रोल चोरी
मान लीजिए आप 500 रुपये का पेट्रोल डलवाते है, 500 रुपये के पेट्रोल को डलवाने में 1 से सवा मिनट का वक्त लगता हैं, जब पेट्रोल पंप स्वामी आपकी गाड़ी में पेट्रोल डालता हैं आपका पूरा ध्यान रिडिंग देखने में लग जाता हैं, और मौका देखकर कर्मचारी 5 से 10 सेकेंड के लिए हैंडल को देते हैं और आपको पता भी नहीं चलता हैं आपको 50 से 100 रुपये की चपत लग जाती हैं।
पेट्रोल चोरी से बचने के उपाय-
आजकल पेट्रोल के डिजिटल मीटर लग चुके हैं, तो कभी आपको पेट्रोल पड़वाते वक्त मीटर की गति तेज दिखाई देती हैं तो आप समझ लीजिए मीटर में कुछ गड़बड़ हैं आप इसकी शिकायत भी कर सकते हैं।
अगर आप अपनी कार में पेट्रोल पड़वाने जा रहे हो तो हमेशा एक बात याद रखना कार में पेट्रोल पड़वाते वक्त कार की टंकी के पास रहना, अगर आप कार के अंदर बैठकर पेट्रोल पड़वाते हो तो आप सबसे बड़ी भूल करते हो क्योंकि मौका देखकर पेट्रोल कर्मचारी आपकी कार में कम पेट्रोल डाल देता हैं और आपको पता भी नहीं चलता हैं।
हमेशा पेट्रोल की टंकी को आधा भरा रहने दो क्योंकि अगर आपकी टंकी में पेट्रोल आधे से नीचे रहता हैं तो उसमें हवा भर जाती हैं हवा के कारण तेल की मात्रा घट जाती हैं, पेट्रोल पड़वाते वक्त मीटर को जीरो पर सेट कराये और नोजल को भी देखते रहें अगर आप 500, 100 या 200 का तेल पड़वाते हैं तो आप 499, 97, या 298 इस तरह पेट्रोल पड़वाये क्योंकि पेट्रोल स्वामी अपने पेट्रोल के मीटर को इस तरह से सेट करके रखते हैं कि आपको पता भी नही चलता और आपके साथ धोखा भी हो जाता हैं।
तो दोस्तों इस तरह पेट्रोल की चोरी की जाती हैं और आप अपना बचाव भी इस तरह से कर सकते हैं, अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगे तो इसको लाइक करके शेयर जरूर करें और क्या आपके साथ कभी कोई इस तरह का धोखा हुआ हैं यह कमैंट्स करके जरूर बताएं।
More Stories
लापरवाही पर CM योगी का एक्शन, दिया ये बड़ा आदेश
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनवरी माह में आएंगे संगम नगरी, 16 हजार करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास
हर बूथ पर ‘पीडीए’ कैडर भी तैयार कर रही सपा