Haridwar(Amit kumar): आज हरिद्वार में स्थित शिव सदन आश्रम में स्पोर्ट्स प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया की चतुर्थ वार्षिक बैठक एवं देश भर से आये सभी सदस्यगणों जो खेल/शिक्षा/समाज के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे सदस्यों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व वरिष्ठ खिलाडी भारत भूषण एवं प्रदेश सचिव सुमित ठाकुर ने करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारणी के संस्थापक/ राष्ट्रीय महासचिव नमन भारद्वाज, राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष अरविंद कुमार, राष्ट्रीय कोसाध्यक्ष प्रवीण राज राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश राणा एवं अन्य उपस्थित पदाधिकारियों को सम्माननित कर बैठक का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के मुख्य अथिति पूर्व जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश जमदग्नि, विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष एस.डी. इंटर कॉलेज सुधीर गुप्ता व अरविंद कुमार का राष्ट्रीय महासचिव नमन भारद्वाज, अरविंद कुमार, राष्ट्रीय कोसाध्यक्ष प्रवीण राज उत्तराखंड प्रदेश सचिव सुमित ठाकुर व भारत भूषण ने सम्मान प्रतीक भेंट कर अथितियों का स्वगात क़िया। बैठक की कार्यशैली एवं आर्गेनाइजेशन के बैनर तले कराये जा रहे कार्यो को नमन भारद्वाज ने सभी अतिथियों एवं सभी उपस्थित सदस्यगणों के मध्य रखकर सभी सदस्यों को अपने-अपने प्रदेश में गतिविधियों के सम्बंध मे अग्रिम गतिविधियों पर कार्य करने को कहा गया साथ मे अन्य कई अहम बिंदुओं पर चर्चा कर गतिविधि के आयोजन के सम्बंध में स्थान एवं तिथियां निर्धारित की गयी। नवम्बर में बाल दिवस के अवसर पर हरयाणा के गुरुग्राम में आयोजित होगा राष्ट्रीय सम्मान समारोह जिसमे देशभर के बाल-खिलाड़ी होंगे सम्माननित। इसी के साथ बताया कि आज चतुर्थ बेठक के साथ-साथ यह हमारी प्रथम महिला कार्यकारणी की बैठक भी है क्योंकि अभी हाल ही में 23 सितंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी गठित की गयी थी । महिला कार्यकारणी से राष्ट्रीय अध्यक्ष ललिता खोटिया उत्तराखंड,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रीना सांगवान हरयाणा, मनीषा धैया दिल्ली से, राष्ट्रीय सलाहकार वनिता रावत गुजरात से, राष्ट्रीय महासचिव दीप्ति पांडये देहरादून, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद रजिया उड़ीसा, उप सचिव तान्या चरण उत्तर प्रदेश से कार्यकारणी सदस्य शहनाज़ मध्य प्रदेश ,मोना चौधरी उत्तर प्रदेश से आदि महिला पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। सभी पदाधिकारियों के मध्य कार्यक्रम के मुख्य अथिति ओम प्रकाश ने सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल से मानसिक विकास के साथ-साथ, जीवन की कार्यशैली पर में भी सुधार आता है जिसके खेलो में प्रतिभागीता करनी जरूरी है उसी सम्बन्ध में मैं आज यह घोसणा करता हूं कि एस.पी.ओ. इंडिया परिवार जब भी जिस समय में भी मुझे याद करेगी मैं हर सम्भव मदद करने का प्रयास करूंगा ऐसा आप सबको विश्वश दिलाता हूं। कार्यक्रम में लगभग 40 सदस्यगणों की उपस्थिति रही जिसमे दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, गुजरात,उत्तराखंड, हरयाणा, उड़ीसा, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र आदि प्रदेश रहे। इस अवसर पर पंकज कुमार, हिम्मत स्वामी, शिमान्त बिश्ट, प्रियांश, आदित्य मकोड़वाल, आदि पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
Her khabar sach ke sath
More Stories
बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद
केंद्रीय टीम ने रुद्रपुर में परखीं खेल तैयारियां, कंपटीशन डायरेक्टर से टेक्निकल रिपोर्ट तलब
आदि गौरव महोत्सव का हुआ समापन, लोकगायक किशन महिपाल और सनी दयाल ने समां बांधा