हरिद्वार : भाजपा ओबीसी मोर्चा मण्डल हरिद्वार के अध्यक्ष वात्सल्य पाल वासु के संयोजन में भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने कमल दास कुटिया भूपतवाला, हरिद्वार में आयोजित श्रद्धाजंलि सभा में पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत कल्याण सिंह को भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की।
श्रद्धाजंलि सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा ओबीसी मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरि ने कहा कि संयुक्त उ.प्र. के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत कल्याण सिंह हिन्दुत्व के पुरोधा थे। राम मंदिर निर्माण आन्दोलन को सार्थक दिशा देने तथा मंदिर निर्माण मंे अहम भूमिका निभाने वाले कल्याण सिंह सदैव हमारे स्मृतियों में जीवंत रहंेगे। उनका जीवन सदैव समाज के कमजोर वर्ग, पिछड़े, वंचितों के उत्थान को समर्पित रहा। उन्हांेने कहा कि कल्याण सिंह ने जहां राम मंदिर निर्माण हेतु अपनी सरकार को कुर्बान दिया वहीं अपने कार्यकाल में कार्यकर्त्ताओं को मान दिलाते हुए अधिकारियों की नकेल कसने का कार्य किया।
भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि कल्याण सिंह भारतीय राजनीतिक के जननायक थे। जहां उन्हांेने राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया वहीं दूसरी ओर देश भर के सर्वहारा समाज व पिछड़े वर्ग को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभायी। राम मंदिर निर्माण में लगे कार सेवकों पर गोली न चलाकर भले ही उन्होेंने अपनी सरकार को कुर्बान दिया हो पर उन्होंने अपना नाम इतिहास में सदैव के लिए अमर कर दिया। अनिरूद्ध ने कहा कि प्रखर हिन्दुत्ववादी नेता होने के साथ-साथ उन्होंने अपने कार्यकाल में अपनी नेतृत्व क्षमता व प्रशासनिक दक्षता की मिसाल कायम की। भाजपा के मुख्यमंत्रियों में जहां उन्होंने सर्वाधिक लोकप्रियता हासलि की वहीं कार्यकर्त्ताओं को सम्मान दिलाने में भी उन्होंने अग्रणीय भूमिका निभायी।
ओबीसी मोर्चे के जिला अध्यक्ष प्रदीप पाल ने कहा कि देश भर के ओबीसी वर्ग को भाजपा से जोड़ने तथा उनमें नेतृत्व का भाव विकसित करने में कल्याण सिंह जी का अहम योगदान रहा। आज जो वर्तमान में भव्य राम मंदिर निर्मित हो रहा है उसमें कल्याण सिंह जी ने आगे बढ़कर अपनी भूमिका निभायी।
श्रद्धाजंलि सभा का संचालन मण्डल अध्यक्ष वात्सल्य पाल वासु ने किया। इस अवसर पर ओबीसी मोर्चे के जिला अध्यक्ष प्रदीप पाल, जिला महामंत्री प्रदीप चौधरी, जिला मंत्री पार्षद लोकेश पाल, जिला मंत्री राजीव गिरि, मौर्या जी, विकास गिरि धर्मेन्द्र, अंकित, यश, रोहित, गौरव चौधरी, नीरज शर्मा, सोनू पंडित, दिव्यम यादव, विनित, गुल्लू, विपुल, नरेश पाल, प्रमोद पाल, रामदयाल यादव, राघव ठाकुर, दिनेश शर्मा समेत अनेक भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
Her khabar sach ke sath
More Stories
बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद
केंद्रीय टीम ने रुद्रपुर में परखीं खेल तैयारियां, कंपटीशन डायरेक्टर से टेक्निकल रिपोर्ट तलब
आदि गौरव महोत्सव का हुआ समापन, लोकगायक किशन महिपाल और सनी दयाल ने समां बांधा