haridwar,(amit kumae): आवारा पशुओं के लिए नगर निगम में जल्द नियुक्त हो निगम की ओर से डॉक्टर देवेंद्र प्रजापति आज कनखल इंद्रलोक मैं महीनों से घूम रहे एक आवारा युवा नंदी के खुर पकने की वजह से पिछले दोनों पैर खराब होने की कगार पर आ गए थे जिसकी वजह से जहां से भी वह नंदी निकलता था बदबू और खून एवं कीड़े जमीन पर छोड़ जाता था इससे क्षेत्र में भी बीमारी फैलने की आशंका हो रही थी जिसकी निरंतर खबर पशु चिकित्सा अधिकारी एवं नगर निगम को दी जा रही थी नंदी युवा था उसकी हालत बद से बदतर हो रखी थी नंदी के दोनों पांव में जबरदस्त पस एवं कीड़े पड़ चुके थे इंद्रलोक निवासी डॉ रजनी कांत शुक्ला जी एवं उनकी धर्म पत्नी जी ने उस की लगभग 15 दिन से सेवा कर रहे थे एवं डॉक्टरों से संपर्क भी उनके द्वारा किया जा रहा था आज डॉक्टरों की एक टीम नियुक्त हुई वही मदद के लिए डॉ रजनी कांत शुक्ला जी ने विश्व हिंदू संस्था से संपर्क किया तुरंत ही संस्था संस्थापक देवेंद्र प्रजापति अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे और शुक्ला जी के साथ मिलकर डॉक्टरों की मदद की एवं युवा नंदी का ऑपरेशन के साथ इलाज करा कर सभी ने पुण्य कमाया संस्था संस्थापक देवेंद्र प्रजापति ने सरकार से आग्रह किया कि जल्द ही आवारा पशुओं के लिए नगर निगम की ओर से डॉक्टर नियुक्त हो जिससे कि बीमार पशुओं का संतुष्टि जनक इलाज हो सके उन्होंने रजनीकांत शुक्ला जी का भी धन्यवाद किया उन्होंने कहा कि उनकी वजह से आज पवित्र सावन महा में सोमवार के दिन यह पुण्य कार्य हो पाया है उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू संस्था समाज हित राष्ट्रीय हित व हिंदू हित के कार्य हमेशा से करती चली आ रही है और संस्था का प्रत्येक कार्यकर्ता ऐसे कार्यों के लिए वचनबद्ध है प्रजापति ने कहा कि नंदी बचेगा तो गाय बचेगी गाय बचेगी तो जीवन बचेगा क्योंकि हमारी अपनी जननी के बाद यदि हमारी कोई मां है तो वह हमारी गौ माता है नंदी सेवा कार्यक्रम मैं क्षेत्रीय पार्षद प्रशांत सैनी उफ मन्नू प्रशांत प्रजापति परसोत्तम प्रजापति अंकित रोहिल्ला राणा जी निशांत कुमार सुनील कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे
Her khabar sach ke sath
More Stories
बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद
केंद्रीय टीम ने रुद्रपुर में परखीं खेल तैयारियां, कंपटीशन डायरेक्टर से टेक्निकल रिपोर्ट तलब
आदि गौरव महोत्सव का हुआ समापन, लोकगायक किशन महिपाल और सनी दयाल ने समां बांधा