देहरादून,(Amit kumar): भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक ने कहा कि राज्य में भू कानून को लेकर कांग्रेस राजनीति कर रही है और उसे राज्य के हित से कोई लेना देना नहीं है।
श्री कौशिक ने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही तिवारी सरकार के भू कानून में परिवर्तन कर
मजबूत भू कानून पूर्व सीएम भुवन चंद खंडूरी लाए थे और तब कांग्रेस इसका विरोध कर रही थी। भाजपा शुरू से ही इसे लेकर संजीदा थी। उन्होंने कहा कि अब मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी घोषणा कर चुके हैं कि सरकार भू कानून को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी के गठन का निर्णय ले चुकी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भू कानून को लेकर अधिक गम्भीर है और कह चुके हैं कि राज्य हित में जो बेहतर होगा सरकार वही करेगी। सरकार गम्भीरता से इस पर कार्य कर रही है और कांग्रेस महज इसे मुद्दा बनाने की फिराक में है।
श्री कौशिक ने कहा कि अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए कांग्रेस इस तरह के मुद्दे उछाल रही है और उसे इससे कुछ हासिल नही होगा। भाजपा प्रदेश के विकास की गति को दोबारा पटरी पर लायी है और जनता कांग्रेस के कुशासन को नहीं भूल सकती है। जनता ने कांग्रेस को दहाई के आसपास समेटकर उसे असलियत बताई है और कांग्रेस को किसी भ्रम में नहीं रहना चाहिए।
More Stories
बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद
केंद्रीय टीम ने रुद्रपुर में परखीं खेल तैयारियां, कंपटीशन डायरेक्टर से टेक्निकल रिपोर्ट तलब
आदि गौरव महोत्सव का हुआ समापन, लोकगायक किशन महिपाल और सनी दयाल ने समां बांधा