हरिद्वार,(Amit kumar): आयुर्वेद चिकित्सा के क्षेत्र में तीर्थनगरी हरिद्वार का नाम सुनहरे पन्नों में दर्ज होने जा रहा है। बताते चले कि आयुर्वेद चिकत्सा के क्षेत्र में महारथ हासिल करने वाले ख्याति प्राप्त भारतीय चिकित्सा परिषद के उत्तराखण्ड बोर्ड सदस्य डा. महेंद्र राणा लक्सर रोड स्थित बालाजीपुरम, जगजीतपुर, कनखल में आरोग्य मेडिसिटी का शुभारंभ करने जा रहे है। डा. महेंद्र भगवान शंकर के प्रिय मास सावन मास में 11 अगस्त , दिन बुधवार को हॉस्पिटल का शुभारंभ होने जा है। भगवान शंकर को शल्य चिकित्सा का जनक भी कहा जाता है। भगवान शंकर ने अपने पुत्र भगवान गणेश और अपने ससुर राजा दक्ष को भी शल्य चिकत्सा कर जीवन दान दिया था। ऐसी मानवता है कि सावन मास में भगवान शंकर अपनी ससुराल कनखल में विराजमान रहते है। इसीलिए इसी सावन मास मे हॉस्पिटल का शुभारंभ होने जा रहा है। महेंद्र राणा ने कहा कि आने वाले समय में तीर्थनगरी हरिद्वार का नाम आयुर्वेद चिकित्सा के क्षेत्र में सुनहरे पन्नों में दर्ज किया जाएगा। उन्होने कहा कि आरोग्य मेडिसिटी के शुभारंभ के अवसर पर इष्टदेव पूजन, आरोग्य हवन के साथ रक्तदान शिविर एवं रक्त वीरों के सम्मान और करोना कर्मवीर सम्मान के साथ विचार गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
More Stories
बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद
केंद्रीय टीम ने रुद्रपुर में परखीं खेल तैयारियां, कंपटीशन डायरेक्टर से टेक्निकल रिपोर्ट तलब
आदि गौरव महोत्सव का हुआ समापन, लोकगायक किशन महिपाल और सनी दयाल ने समां बांधा