अयोध्या: राजधानी लखनऊ में आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद अयोध्या में चैकसी बढ़ा दी गई है. अयोध्या के सभी प्रवेश द्वार पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया हैं अयोध्या आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग हो रही है। कैमरों के माध्यम से अयोध्या पर नजर रखी जा रही है।धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा बल सतर्क कर दिया गया है. राम जन्मभूमि परिसर में भी अलर्ट जारी और रेड जोन की सुरक्षा कड़ी की गई. एटीएस कमांडो को भी अलर्ट किया गया. राम जन्मभूमि मार्ग पर डॉग स्क्वायड ने चेकिंग की जा रही है.एलआईयू और आईबी के अफसर भी सक्रिय हुई। जहा हर बैरियर ऊपर चैकसी बढाई गई।पुलिस के आला अधिकारी अयोध्या में मौजूद .वही सीओ अयोध्या आरके राय के मुताबिक जब हम लोगो को सूचना मिली की लखनऊ में आतंकवादी पकड़े गए हैं.तो अयोध्या में जगह जगहों पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया. अयोध्या में वैसे तो यहाँ पर प्रतिदिन चेकिंग चलाई जाती है, सभी येलो जोन के बैरियर है सभी पर चेकिंग की जा रही है। लखनऊ में आतंकवादी के पकड़े जाने पर विशेष अभियान कर रहे है लगातार चेकिंग करेगे।अयोध्या एक महत्वपूर्ण स्थान माना जाता है। जिसको लेकर हम लोग सघन चेकिंग करे और सभी सुरक्षित रहे।
Her khabar sach ke sath
More Stories
लापरवाही पर CM योगी का एक्शन, दिया ये बड़ा आदेश
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनवरी माह में आएंगे संगम नगरी, 16 हजार करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास
हर बूथ पर ‘पीडीए’ कैडर भी तैयार कर रही सपा