window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); उत्तराखंड के पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी | T-Bharat
September 22, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

उत्तराखंड के पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

देहरादून। देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, उधमसिंह नगर व नैनीताल में गुरुवार शाम से अगले 48 घंटों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि इन पांचों जिलों में 65 से 205 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है। वहीं, बुधवार को उत्तरकाशी में बारिश के कारण यमुनोत्री हाईवे स्याणा चट्टी के पास अवरुद्ध हो गया, जिससे करीब 60 यात्री वहीं फंस गए। वहीं, चमोली जिले के पटियाल धार में एक व्‍यक्ति की मलबे में दबने से मौत हो गई। उसकी पहचान सुखवीर सिंह तोपाल ( 47 वर्ष) के रूप में हई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार को आमतौर पर बादल छाये रहेंगे। सूबे के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश गरज के साथ हो सकती है।

पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना के चलते स्थानीय प्रशासनों को भी सूचित कर दिया गया है। वहीं, बुधवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में सुबह व शाम के समय झमाझम बारिश हुई। पर्वतीय इलाकों में बारिश के कारण हुए भूस्खलन व बोल्डर गिरने से कई मार्ग बाधित हुए।

लोनिवि व अन्य विभागों की ओर से मार्ग खोलने का प्रयास किया जा रहा है। यमुनाघाटी में स्याणा चट्टी के पास भारी मात्रा में मलबा आने से यमुनोत्री हाईवे पूरी तरह बंद हो गया। इस दौरान वहां से गुजर रहे करीब 60 यात्री व स्थानीय लोग वहीं फंस गए। स्थानीय प्रशासन की ओर से फंसे हुए लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

news
Share
Share