window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); मसूरी इंटरनेशनल स्कूल को 10वें वल्र्ड एजुकेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया | T-Bharat
September 22, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

मसूरी इंटरनेशनल स्कूल को 10वें वल्र्ड एजुकेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया

देहरादून। मसूरी इंटरनेशनल स्कूल को 10वें वल्र्ड एजुकेशन अवार्ड्स 2017 में ‘बेस्ट इनोवेशन इन पेडागोजिकल प्रैक्टिसेज़’ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया गया।
वल्र्ड एजुकेशन अवार्ड्स का आयोजन दिल्ली के होटल ले मेरिडियन में आयोजित 10वें वल्र्ड एजुकेशन सम्मेलन के दौरान किया गया। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते इस मौके पर मुख्य अतिथि रहे। वल्र्ड एजुकेशन सम्मेलन एक प्रख्यात अन्तरराष्ट्रीय मंच है जो शिक्षा के क्षेत्र में इनोवेशन्स एवं रचानात्मक गतिविधियों के प्रति समर्पित है, इस मंच के माध्यम से शीर्ष पायदान के नीति-निर्धारक शिक्षा जगत से जुड़े लोगों के साथ अपने अनुभवों और विचारों को साझा करते हैं। दुनिया भर के नीति निर्माताओं, विशेषज्ञों और अनुभवी दिग्गजों को एक ही मंच पर लाना इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य है जो विश्वस्तरीय शिक्षा में महत्वपूर्ण सुधार लाने के लिए इनोवेशन्स एवं ठोस उपायों पर विचार-विमर्श करते हैं। एमआईएस की प्रिंसिपल मिस प्रिया पीटर ने स्कूल के अध्यापकों एवं अन्य स्टाफ का धन्यवाद किया, जिन्होंने अपने छात्रों को संतुलित शिक्षा प्रदान करने के लिए अपने आप को समर्पित कर दिया है। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को हासिल करने पर खुशी ज़ाहिर करते हुए मिस प्रिया ने कहा,‘‘एमआईएस के अध्यापक बच्चों को पढ़ाने के लिए अनुकूल रणनीतियां अपनाते है; वे फेसिलिटेटर की भूमिका निभाते हैं और सभी गतिविधियों में विद्यार्थियों की सम्पूर्ण भागीदारी को सुनिश्चित करते हैं। इससे मूल शिक्षा के दायरे बाहर कौशल आधारित शिक्षा के विकास को प्रोत्साहन मिलता है। अध्यापक पाठ्यक्रम के साथ पढ़ाने के कई नए तरीकों को अपना रहें हैं जैसे विज़ुअल, आॅडिटरी और काईनस्थैटिक लर्निंग। एमआईएस के विद्यार्थी आज के युग में आगे बढ़ने के साथ-साथ नैतिक मूल्यों और परम्पराओं को भी सीखते हैं। हम आभारी हैं कि हमारे प्रयासों को पहचान कर इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। कई अनौपचारिक मूल्यांकनों के अलावा हमने विद्यार्थियों के लिए व्यक्तिगत शिक्षा योजनाएं भी शुरू की हैं जो उनके सतत विकास को सुनिश्चित करती हैं।’’
शिक्षा क्षेत्र से 400 दिग्गजों एवं देश-विदेश से उच्च अधिकारियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में शिरकत करने वाले दिग्गजों में शामिल थे वी.एस. राधाकृष्णन, शिक्षा मंत्री श्रीलंका, कलथूम अल बलूशी, एक्ज़क्टिव डायरेक्टर आॅफ एजुकेशन डेवलपमेन्ट, ज्ञभ्क्।ए दुबई, पाॅल फियर, चीफ एक्ज़क्टिव आॅफिसर, ब्रिटिश एक्रेडिटेशन काउन्सिल, युनाइटेड किंगडम। कुछ विशेष विषयों पर गोलमेज एवं पैनल चर्चाओं का आयोजन किया गया जैसे प्रभावी स्कूली शिक्षा प्रणाली का निर्माण, उच्च शिक्षा में उभरते रूझान और मूल्यांकनः आगे की ओर मार्ग, अध्यापन विधियों में रूपान्तरण, गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा के माध्यम से जानकारीपूर्ण अर्थव्यवस्था का निर्माण, कक्षा की अध्यापन प्रथाओं में आधुनिक बदलाव आदि ऐसे मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया जिनका सामना आज शिक्षा उद्योग को करना पड़ रहा है। पैनल और गोलमेज सत्रों में हिस्सा लेने वाले प्रवक्ताओं में शामिल थे क्रिस कोब, प्रो वाईस चांसलर और चीफ आॅपरेटिंग आॅफिसर, युनिवर्सिटी आॅफ लंदन, युनाईटेड किंगडम, डाॅ. एस सी कुलश्रेष्ठ, चेयरमैन, श्री राम ग्रुप आॅफ काॅलेज, मुजफ्फरनगर, उत्तरप्रदेश तथा शिक्षा उद्योग के कई अन्य उच्चाधिकारियों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।

news
Share
Share