window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); निरंकारी मिशन के रक्तदान शिविर में 153 यूनिट रक्त डोनेट किया गया | T-Bharat
September 22, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

निरंकारी मिशन के रक्तदान शिविर में 153 यूनिट रक्त डोनेट किया गया

देहरादून। संत निरंकारी चैरिटेबिल फाउंडेशन द्वारा संत निरंकारी भवन सेलाकुई क्षेत्र में प्रथम विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन विधायक मुन्ना सिंह चैहान ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इन्सान को रक्त की महत्वता अस्पताल में पता लगती है जब रोगी रक्त की एक-एक बूॅद के लिए अपनी साॅसें गिनता है तब जाति-पाति का भेद भूलाकर किसी का भी रक्त मिल जायें जोकि मरीज को बचा सकें।
उन्होंने कहा कि सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउन्डेशन विश्व में निरंतर प्रयास करते हुये बहुत अच्छा कार्य कर रहा है। उन्होंने रक्तदान की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है जिससे किसी मनुष्य को नया जीवन मिलता है। बाबा हरदेव सिंह महाराज द्वारा चलायी गयी रक्तदान की परंपरा संत निरंकारी मिशन द्वारा निभायी जा रही है।

रक्तदान-जीवनदान है। निरंकारी मिशन प्रमुख सद्गुरू माता सविन्द्र हरदेव सिंह जी महाराज के निर्देश पर सेलाकुई में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर के मार्गदर्शक हरभजन सिंह जोनल इंचार्ज मसूरी जोन, मुखी दीवान सिंह कार्की, सेलाकुई द्वारा किया गया। आज रक्तदान शिविर में श्रीमंहत इन्दिरेश हास्पिटल की ब्लड डोनेशन टीम ने योगदान दिया। जिसमें डाॅ. इबा, अमित चन्द्र, कोरडिनेटर, डाॅ. तृषा, मोहित चावला, राजेश कुकरेती, मीना नेगी, हन्नी, लक्ष्मी, विकास, प्रमोद आदि ने अपना सहयोग दिया। रक्तदान शिविर में विभिन्न प्रकार की सेवाओं में योगदान देते हुए सेवादल के संचालक विनोद कुमार, राकेश जी, शिक्षक प्रेमनगर, नवीन, सुभाष, सेलाकुई, अमित भट्ट चैरिटेबल फाउंडेशन ने भरपूर योगदान दिया। विकासनगर से साहिब राम, मुखी, नरेन्द्र वैध आदि ने योगदान दिया। संत निरंकारी मिशन हर वर्ष स्वेच्छा से रक्तदान करने वाली अग्रणी संस्था है जो हर वर्ष देश-विदेश में लगभग 450 रक्तदान शिविरों का आयोजन करते है।

1986 से लगातार मानवता कल्याण के लिये यह कार्य कर रही है। अब तक लगभग 9 लाख यूनिट रक्त एकत्र किया जा चुका है। रक्तदान शिविर के साथ ही सत्संग का आयोजन किया गया जिसमें भक्तों ने गीतों, विचारों के माध्यम से अपनी भावनाओं का इजहार किया। मंच का संचालन सविन्दर कौर ने किया। एवं भक्तों के लिए लंगर की व्यवस्था भी की गयी। इस कार्यक्रम में विधायक व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, ब्लाॅक प्रमुख विकासनगर तारा देवी, नीरू देवी प्रवक्ता भाजपा विकासनगर, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष यामीन अंसारी समेत कई लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की।

news
Share
Share