window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); ओटीटी पर रिलीज हुई 90 प्रतिशत फिल्में बेकार थीं:जॉन अब्राहम | T-Bharat
September 24, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

ओटीटी पर रिलीज हुई 90 प्रतिशत फिल्में बेकार थीं:जॉन अब्राहम

Bollywood:बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी दो फिल्मों को लेकर काफी चर्चा में बने हुए है। उनकी फिल्म सत्यमेव जयते 2 रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को सलमान खान की मेगाबजट फिल्म राधे से टक्कर मिलने वाली है। सत्यमेव जयते 2 को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जा रहा है। फिल्म को थिएटर में दिखाने का मन बना लिया गया है।
पहले खबर आ रही थी कि जॉन की इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। जैसे दूसरे बड़े सेलेब्स ने कोरोना काल में अपनी फिल्म को ओटीटी पर रिलीज कर समझौता किया था, कहा गया कि जॉन भी ये रास्ता अपना सकते हैं। अब मेकर्स जरूर इसकी कोशिश कर रहे थे, लेकिन जॉन इसके पक्ष में नहीं थे। वे अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को थिएटर रिलीज दिलवाना चाहते थे।
एक्टर मानते हैं कि ओटीटी पर फिल्म रिलीज करने से कलाकार का कम कॉन्फिडेंस झलकता है। इस बारे में एक न्यूज पोर्टल को बताया गया है- हमे सच ही बोलना चाहिए। आप खुद सोचिए, जब कोई कॉन्फिडेंट नहीं होता, तभी वो ओटीटी का रुख करेगा। 90 प्रतिशत फिल्में जो ओटीटी पर रिलीज हुईं, वो बेकार थीं। हम नहीं कहते कि हमारी फिल्म बहुत शानदार होगी। लेकिन मैं कम से कम महामारी को असफलता का बहाना तो नहीं बनाउंगा।
बता दें फिल्म सत्यमेव जयते 2 से पहले जॉन की फिल्म मुंबई सागा 19 मार्च को रिलीज होने जा रही है। ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन संजय गुप्ता कर रहे हैं, जो इससे पहले भी कई एक्शन फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं। मालूम हो फिल्म मुंबई सागा सत्य घटनाओं पर आधारित है, जॉन की इस फिल्म को लेकर सभी फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर को भी दर्शकों ने खूब प्यार दिया था।
००

news
Share
Share