देहरादून: उत्तराखंड में फिर से कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत और संक्रमित मामले बढ़ने लगे हैं। बीते चार दिनों के बाद एक दिन में नौ मरीजों की मौत और 480 संक्रमित मामले मिले हैं। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 64 हजार पार हो गया है। वहीं, 602 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को 10724 सैंपल निगेटिव पाए गए। पौड़ी जिले में सबसे अधिक 118 कोरोना मरीज मिले हैं। देहरादून में 84, रुद्रप्रयाग में 73, नैनीताल में 47, अल्मोड़ा में 41, हरिद्वार में 25, बागेश्वर में 19, चमोली में 19, टिहरी में 19, पिथौरागढ़ में 14, ऊधमसिंह नगर में 10, उत्तरकाशी में नौ और चंपावत जिले में दो कोरोना संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में आज नौ मरीजों की मौत हुई है। इसमें सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में तीन, एम्स ऋषिकेश में एक, कैलाश हॉस्पिटल में एक, महंत इंदिरेश हॉस्पिटल में दो, जेएलएन जिला अस्पताल रुद्रपुर में दो मरीजों ने दम तोड़ा है। कोरोना से अब तक कुल 1047 मौतें हो चुकी है। वहीं, 602 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिला कर 58823 मरीज ठीक हो चुके हैं।
Her khabar sach ke sath
More Stories
डीएम ने नगरनिकाय निर्वाचन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
राजभवन में लोहड़ी का पर्व पूरे हर्षाेल्लास और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया