ऋषिकेश: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने छठ पूजा के प्रथम व्रत नहाए-खाए की सभी को शुभकामनाएं दी हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि लोक आस्था के महापर्व छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान की शुरुआत आज से नहाय-खाय के साथ हो गई है।उन्होंने सभी से अपील है कि वे इस महापर्व को मिल-जुलकर आपसी प्रेम, पारस्परिक सद्भाव और शांति के साथ मनाएं। श्री अग्रवाल ने कहा कि श्छठ पूजा पर भगवान सूर्य, नदियों और धरती मां के प्रति हम अपनी आस्था प्रकट करें. यह पर्व हम सभी के जीवन में खुशहाली लाए और हमें प्रकृति का सम्मान करने के लिए प्रेरित करे। श्री अग्रवाल ने इस दौरान आह्वान किया है कि कोरोना अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है, बचाव ही सर्वोत्तम उपाय है। पूर्व के त्योहारों की भांति छठ भी घर पर ही मनाने का प्रयास करें।
Her khabar sach ke sath
More Stories
डीएम ने नगरनिकाय निर्वाचन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
राजभवन में लोहड़ी का पर्व पूरे हर्षाेल्लास और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया