window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज ने मोटर्स इंडिया के साथ ओईएम सहयोग की घोषणा की | T-Bharat
January 17, 2025

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज ने मोटर्स इंडिया के साथ ओईएम सहयोग की घोषणा की

देहरादून: जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड, भारतीय टायर उद्योग प्रमुख और रेडियल टायर टेक्नोंलॉजी में अग्रणी, ने किया मोटर्स इंडिया के साथ टायर पार्टनर के तौर पर गठबंधन की घोषणा की है। यह साझेदारी किया मोटर्स इंडिया के सबसे अधिक बिकने वाले मॉडल सेल्टोस के लिए की गई है। भारतीय परिस्थितियों के लिए अनुकूल उच्च प्रदर्शन वाले टायरों के उत्पादन की तकनीकी विशेषज्ञता से संचालित, जेके टायर अपने यूएक्स रोयाल 215ध्60 आर 17 रेडियल टायर के साथ किया सेल्टोस के लिए श्रेणी में सर्वोत्तम तकनीक, बेजोड़ प्रदर्शन, कम्फर्ट और हैंडलिंग लेकर आएगा। अपनी 5-रिब असिमेट्रिक डिजाइन, वैरिएबल ड्राफ्ट ग्रूव टेक्नोलॉजी, स्थिर शोल्डर ट्रेड ब्लॉक्स, वैफल ग्रूव और एयरो विंग डिजाइन के साथ जेके टायर का यूएक्स रॉयल 215ध्60 आर 17 टायर किया सेल्टोस के लिए एकदम फिट है। यह टायर शानदार हैंडलिंग और सभी स्पीटड पर कम शोर के साथ जबर्दस्त राइड कम्फर्ट प्रदान करने में सक्षम है। इस साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए, जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज के टेक्निकल डायरेक्टर वी.के. मिश्रा ने कहा, “हम किया मोटर्स इंडिया के साथ अपनी बहुप्रशंसित कार सेल्टोस के लिए इस साझेदारी को लेकर बेहद उत्साहित हैं। इस सहयोग के माध्यम से, हम ग्राहकों को अभिनव खूबियों के साथ उच्चतम गुणवत्तो के टायर्स मुहैया कराने का प्रयास करते हैं ताकि उन्हें गाड़ी चलाने का शानदार अनुभव मिले। हम बेहद आशावादी हैं कि इस सहयोग से हमारी बाजार उपस्थिति और मजबूत होगी और हम किया मोटर्स के साथ एक निरंतर और मजबूत भागीदारी को लेकर तत्पर हैं। मिश्रा ने आगे कहा, “रेडियल टायर्स में हमारी महत्वपूर्ण तकनीकें और विश्वस्तरीय टायर टेस्टिंग मैकेनिज्म कई इलाकों में किया सेल्टोस चलाने वाले ग्राहकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करेंगे।

news
Share
Share