देहरादून:राजधानी के सबसे बड़े दून अस्पताल में अब सामान्य मरीजों के लिए ओपीडी खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई है। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सामान्य मरीजों के लिए ओपीडी चरणबद्ध तरीके से खोली जाएगी। पहले चरण में सोमवार से कार्डियोलॉजी, मानसिक रोग और मेडिसिन के अलावा पोस्ट कोविड विभाग की ओपीडी का संचालन किया जाना है। दून अस्पताल में ओपीडी खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि रोजाना 20 मरीज ही देखे जाएंगे। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरी तरह से पालन किया और करवाया जाएगा। ओपीडी आने वाले पेशेंट को ऑनलाइन या फोन द्वारा अपॉइंटमेंट के आधार पर अटेंड किया जाएगा। ये ओपीडी परिसर के ग्राउंड फ्लोर में संचालित की जाएगी। वहीं, अस्पताल प्रबंधन ने ओपीडी का शुल्क 17 रुपये रखा है। इसका भुगतान डिजिटल पेमेंट के जरिए करने की व्यवस्था की गई है। 8 महीने बाद दून अस्पताल में सोमवार यानी 3 नवंबर से 5 विभागों की ओपीडी शुरू हो जाएगी। कोरोना की शुरूआत होने के बाद शासन ने दून मेडिकल कॉलेज के अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल में परिवर्तित कर दिया था। जिसके बाद से सामान्य मरीजों को अपना इलाज कराने के लिए कोरोनेशन और गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय जाना पड़ता था। सोमवार से दून अस्पताल में ओपीडी शुरू होने के बाद कार्डियक, ईएनटी, मेडिसिन, पीलिया और अस्थि रोग से ग्रसित मरीजों को काफी राहत मिलेगी। दौर में ओपीडी को केवल 3 घंटे के लिए ही खोला जाएगा, जिसका समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे रहेगा।
Her khabar sach ke sath
More Stories
डीएम ने नगरनिकाय निर्वाचन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
राजभवन में लोहड़ी का पर्व पूरे हर्षाेल्लास और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया