window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं मास्क का उपयोग करवायेंः डीएम | T-Bharat
January 17, 2025

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं मास्क का उपयोग करवायेंः डीएम

देहरादून: जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु जनपद अवस्थित बाजारों, मण्डियों होटल, गैस्ट हाउस, रेस्टोरेंट आदि स्थानों पर निरन्तर स्वच्छता बनाये रखने, अनिवार्यतः मास्क का उपयोग एवं सामाजिक दूरी का पालन करवाने के साथ ही समय-समय पर वस्तुस्थिति का जायजा लेने के निर्देश नगर निगम देहरादून एवं ऋषिकेश, नगर पालिका परिषद के अधिकारियों एवं उप जिलाधिकारियों को दिए।
उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित सरकारी भवनों, दीवारों पर कोरोना वायरस के बचाव सम्बन्धी स्लोगन, पेन्टिंग लगवाने तथा व्यापारिक संस्थानों, सार्वजनिक स्थानों, पर्यटक स्थलों, धार्मिक स्थलों एवं बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का उपयोग करवायें। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति इन उपायों का पालन नहीं करता उनके विरूद्ध चालान की कार्रवाई के साथ ही आपदा प्रबन्धन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाहीं भी करें।
जिलाधिकारी ने जनमानस से कोविड-19 संक्रमण के लक्षण एवं संक्रमण से बचाव हेतु किये जाने वाले उपायों के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थानों, बाजारों, में मास्क का उपयोग न करने वाले व्यक्तियों पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
आज जनपद के आशारोड़ी चैक पोस्ट पर अन्य राज्यों से आने वाले 584 व्यक्तियांे के सैम्पल प्राप्त किए गए जिनमें 13 व्यक्ति पाजिटिव पाए गए, जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर 28 आरटीपीसीआर तथा 37 एन्टीजन टैस्ट किए गए जिनमें 1 व्यक्ति पाजिटिव पाया गया, कुल्हाल चैक पोस्ट पर 16 व्यक्तियों के सैम्पल लिए गए जो सभी नेगिटिव प्राप्त हुए तथा रेलवे स्टेशन देहरादून में 119 व्यक्तियों के सैम्पल प्राप्त किए गए जिनमें 05 व्यक्ति पाजिटिव पाए गए। जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के   दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 128 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 20711 हो गयी है, जिनमें कुल 18391 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 1438 व्यक्ति उपचाररत हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज जांच हेतु कुल 2868 सैम्पल भेजे गये।

news
Share
Share