window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); दडा में अदानी फाउंडेशन व ग्राम पंचायत द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजित | T-Bharat
September 23, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

दडा में अदानी फाउंडेशन व ग्राम पंचायत द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजित

कवाई:शनिवार को अदानी फाउंडेशन,  ग्राम पंचायत दडा,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग बारां एवं हेल्प ऐज इन्डिया के संयुक्त तत्वावधान में नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, दडा में किया गया ।  अदानी फाउंडेशन के स्वास्थ्य अधिकारी व शिविर प्रभारी दीपक मालवीय ने बताया कि अदानी प्लांट हेड श्री अरिन्दम चटर्जी एवं अदानी फाउंडेशन हेड श्री गोपाल  सिंह देवड़ा के निर्देश पर नि : शुल्क स्वास्थ्य जांच व चिकित्सा शिविर ग्राम पंचायत मुख्यालय दडा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया । शिविर में महिला रोग डॉ. सुमित्रा शर्मा,  शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. भूपेंद्र मीना, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. नवीन दाधिच, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण शर्मा  एवं सामान्य रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय कुलदीप द्वारा सेवाएं प्रदान की गई साथ ही शिविर में सहज कार्यक्रम के अंतर्गत किशोरी व महिलाओं को सेनेट्रीपेड़ के फायदे बताए गये ।

शिविर स्थल पर ही हीमोग्लोबिन, मलेरिया,टाइडफाइट, मूत्र जाँच, ब्लड ग्रुप, ब्लड शुगर, हाइपरटेंशन व गर्भवती महिलाओं से समन्धित सभी प्रकार की जांच भी की गयी ।

शिविरकाशुभारंभदडासरपंचश्रीअजयचौधरी, *विद्यालयप्राचार्यकृतिमेहरोत्रा द्वारा किया गया ।

शिविर में कुल 405 लोगों की जाँच कर नि: शुल्क दवाईया वितरित की गयी ।

फाउंडेशन हैड गोपाल देवड़ा ने बताया कि वर्तमान में चल रही वैश्विक महामारी कोरोना एवं मौसमी बीमारियो को देखते हुए शिविर लगाया गया है जिससे ग्रामीणों को राहत मिले साथ ही एक ही स्थान पर ही विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवाएं प्राप्त हो सके ।

news
Share
Share