window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); दीपावली पर गोबर के दीयों से घर होंगे रोशन, बाजारों में बढ़ी डिमांड | T-Bharat
January 16, 2025

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

दीपावली पर गोबर के दीयों से घर होंगे रोशन, बाजारों में बढ़ी डिमांड

मसूरी: इस बार दीपावली में टिहरी के जौनपुर ब्लाक के भुट्टागांव में गोबर के दियों से घरों को रोशन किया जाएगा। इन दिनों गांव की महिलाएं गोबर से दिए, गमले और विभिन्न प्रकार की पूजन सामग्री तैयार कर रही हैं। पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी इस पहल के लिए महिलाओं का वन विभाग भी सहयोग कर रहा है। वहीं, पौड़ी के द्वारीखाल ब्लॉक के ग्राम सभा क्षेत्र बमोली में भी इन दिनों गोबर के दीए बनाए जा रहे हैं। इस काम को 4 युवक मिल कर अंजाम दे रहे हैं। ग्राम प्रधान विनीता रावत ने बताया कि दीये बनाने के लिए छह डाई का प्रयोग किया जा रहा है।
पर्यावरण संरक्षण को साफ और सुरक्षित रखने साथ ही अपनी आजिविका और आर्थिकी को मजबूत करने का भुट्टागांव की महिलाओं ने दृढ़ निश्चय कर लिया है। प्रखंड जौनपुर के भुट्टागांव में धात्री स्वयं सहायता समूह के अंतर्गत गांव के 5 पुरुषों और 20 महिलाएं गोबर के दीए बनाने का काम कर रही हैं। इसके लिए इन्हें वन विभाग से भी सहायता मिल रही है। विभाग ने इन्हें मशीनें उपलब्ध कराई हैं, जिसकी सहायता से दीए, गमले और गोबर की लकड़ी का उत्पादन किया जा रहा है। प्रतिदिन 400 से 500 दीये और गमले बनाए जा रहे हैं। समूह की अध्यक्ष रोशनी देवी और सचिव कृष्णा देवी ने बताया कि गांव की महिलाओं को खेती-बाड़ी और घर के अन्य कामकाजों अलावा 2 से 3 घंटे का समय समूह को दे कर अपनी आमदनी बढ़ा रही हैं। दीयों की कीमत 5 रुपये और गमलों की कीमत 10, 20 और 35 रुपये तक है, जिनकी डिमांड बाजारों में खूब हो रही है। वहीं, पौड़ी के द्वारीखाल ब्लॉक के ग्राम बमोली के रहने वाले विजेंद्र रावत हरिद्वार, संदीप हिमांचल प्रदेश, मनीष और संतोष दिल्ली में लॉकडाउन से पहले नौकरी करते थे। लॉकडाउन के बाद से हुई बंदी के कारण इन चारों की नौकरी चली गई और सभी के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया। ऐसे में सतपुली की रहने वाली नीलम सिंह नेगी इन चारों युवाओं के लिए एक उम्मीद लेकर आईं. चारों युवाओं ने नीलम सिंह नेगी से गोबर के दीये बनाने का प्रशिक्षण लिया और गांव में ही गोबर के दीए तैयार करने लगे। वहीं, ग्राम प्रधान विनीता देवी ने बताया कि सौ परिवार वाले इस गांव के प्रत्येक घर में दो-तीन गाय हैं। ऐसे में यहां गोबर की जरा भी कमी नहीं है। 2 हफ्तों में इन चारों ने लगभग 10 हजार से अधिक दीये बना चुके हैं। ग्राम प्रधान ने बताया कि नीलम उन्हें दीपावली पर दीये बनाने के अच्छे ऑर्डर दे रही हैं। इन युवाओं को अब कोटद्वार से भी भारी मात्रा में ऑर्डर मिले हैं।

news
Share
Share