window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल | T-Bharat
September 25, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

देहरादून: पुलिस ने अमानत में खनायत करने के मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्जकर उसे जेल भेज दिया है। वहीं, आरोपी के पास से पुलिस ने 1,19000 रुपये नकद भी बरामद किये हैं। विवेक कुमार अग्रवाल निवासी हिमालया फार्म रामपुर रोड हल्द्वानी द्वारा 18 अक्टूबर को रामनगर कोतवाली पुलिस को तहरीर में बताया कि उसका हल्द्वानी में दूध का व्यवसाय है। ऐसे में उसका चालक राजीव गुप्ता दूध डेयरी हल्द्वानी से दूध लेकर रामनगर धमोला जसपुर के अलग-अलग क्षेत्रों में दूध बांटने के लिए जाता है। उस दिन 17 अक्टूबर को भी वह हल्द्वानी से दूध बांटने के लिए रामनगर होते हुए जसपुर गया और सब जगह से पैसा इकट्ठा कर वह रामनगर के पीरुमदारा में दूध का वाहन छोड़कर फरार हो गया। ऐसे में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 406 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग जगहों पर दबिश दी जा रही थी। इस मामले में एएसआई जयपाल चैहान ने बताया कि आरोपी राजीव गुप्ता निवासी पथरीबाग थाना पटेल नगर जिला देहरादून को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के पास से 1,19000 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

news
Share
Share