हरिद्वार: आम आदमी पार्टी द्वारा अखाड़े -आश्रम और धर्मशालाओ का 2036 तक प्रदूषण टैक्स माफ करने की तर्ज पर प्रदेश की जनता का भी बिजली बिल , स्कूल फीस और हाउस टैक्स माफ करने की त्रिवेंद्र सरकार से अपील की। आप प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि कोरोना काल मे जारी लॉक डाउन ने जनता की कमर तोड़ कर रख दी एक तरह लाखो लोगो का रोजगार छूट गया , व्यापार चैपट है आय का कोई साधन नही है।
ट्रेवल व्यावयासियो होटल व्यवसाय का धंधा पूरी तरह ठप्प है। दुकान का किराया नही निकल रहा ऐसे में व्यावयासियो पर सीजन की मार के साथ साथ जीएसटी ओर अन्य टेक्स की चैतरफा मार पढ़ रही है। हम सरकार के अखाड़ों-धर्मशालाओ एवम मठांे का प्रदूषण माफ करने का स्वागत करते है। परंतु सरकार से अपील करते है कि प्रदेश की जनता को भी लाभ मिलना चाहिए। पूर्व हरिद्वार विधानसभा प्रभारी अनिल सती ने कहा कि शहरी विकास मंत्री द्वारा धर्मशालाओ का बिजली-पानी और सीवर टैक्स को धर्मार्थ किये जाने की बात सरकार से करेंगे तो फिर जनता को लाभ क्यों नही आखिर जनता भी कोरोना मार से पीड़ित है। सरकार को चाहिए कि प्रदेश की जनता के हितों एवम परेशानियों को देखते हुए सरकार को जनता को भी यही लाभ देना चाहिए। आखिर जनता के दिए टैक्स से ही सरकार के मंत्री सुविधाआंे का लाभ लेते है फिर ये भेदभाव क्यों।
Her khabar sach ke sath
More Stories
डीएम ने नगरनिकाय निर्वाचन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
राजभवन में लोहड़ी का पर्व पूरे हर्षाेल्लास और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया