हरिद्वार:हरिद्वार ग्रामीण विधान सभा के विधायक स्वामी यतीश्वरानंद महाराज ने जमालपुर कंला के दयाल एंक्लेव कालोनी में विधायक निधि से बनने वाली सड़क का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की मंडल अध्यक्षता विकास कुमार गौतम ने व संचालन संजय वर्मा ने संचालन किया। कार्यक्रम में पहुंचे विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि जन-जन तक आधारभूत सुविधाएं पहुंचाने के लिए भाजपा संकल्पित है। जमालपुर कंला के दयाल एंक्लेव कालोनी में बनने वाली सड़क इसी श्रृंखला में एक कदम है। उन्होंने कहाकि हमारी सरकार हर घर तक बिजली, पानी, सड़क जैसी आधारभूत सुविधा पहुचांने का कार्य कर रही है।
भाजपा के मंडल अध्यक्ष विकास कुमार गौतम ने कहा कि विधायक निधि से बनने वाली यह सड़क कालोनीवासियों की एक मांग थी जिसे पूरा किया जा रहा है। कार्यक्रम में पहुंचे विधायक स्वामी यतीश्वरानंद महाराज का स्वागत ग्राम प्रधान सुशील कुमार राजराणा, बीडीसी सदस्य जगवीर सिंह, भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष अनीता वर्मा, जिला महामंत्री रीमा गुप्ता, दयाल एंक्लेव वैलफेयर समिति के अध्यक्ष महक सिंह, भाजपा मंडल महामंत्री सोहनवीर सिंह, डा. मनमोहन शर्मा, प्रदीप शर्मा आदि का कलोनीवासियों ने स्वागत किया।
Her khabar sach ke sath
More Stories
डीएम ने नगरनिकाय निर्वाचन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
राजभवन में लोहड़ी का पर्व पूरे हर्षाेल्लास और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया