हरिद्वार:कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हरिद्वार पुलिस द्वारा रविवार को मुख्य बाजारों में फ्लैग मार्च किया गया। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय के नेतृत्व में किए गए इस फ्लैग मार्च में सभी सर्किल ऑफिसर, थानों के प्रभारियों और पुलिस कर्मियों ने भाग लिया।पुलिसकर्मियों ने हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया। ज्वालापुर कोतवाली से शुरू होकर फ्लैग मार्च मुख्य बाजार होते हुए ज्वालापुर रेलवे स्टेशन पर समाप्त हुआ। इस मौके पर एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जिस पर पुलिस मुख्यालय और एसएसपी हरिद्वार के निर्देशों पर आज पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को जागरूक किया है। उन्होंने कहा कि दीपावली त्यौहार के मौके पर भी बाजारों में काफी भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में मास्क लगाना, 2 गज की दूरी रखना बहुत जरूरी है। कोरोना गाइडलाइन का पालन करके ही हम कोरोना संक्रमण को रोक सकते हैं। आज फ्लैग मार्च के माध्यम से पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक किया गया है।
Her khabar sach ke sath
More Stories
डीएम ने नगरनिकाय निर्वाचन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
राजभवन में लोहड़ी का पर्व पूरे हर्षाेल्लास और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया