window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह ने भी लिया गंगा सफाई अभियान में हिस्सा | T-Bharat
January 17, 2025

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह ने भी लिया गंगा सफाई अभियान में हिस्सा

हरिद्वार: श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल की एक्कड़ कलां शाखा के महंत व आरएसएस के पर्यावरण विभाग के जिला प्रमुख महंत अमनदीप सिंह महाराज के संयोजन तथा अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह के तत्वावधान में शंकराचार्य चैक स्थित गंगा घाट पर वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया। इस दौरान महंत अमनदीप सिंह महाराज ने कहा कि गंगा बंदी के दौरान गंगा सफाई का बड़ा लाभ उठाया जा सकता है। बंदी के दौरान गंगा में फैली गंदगी साफतौर पर नजर आती है। जिसे आसानी से साफ किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि गंगा करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बिन्दु है। गंगा में किसी भी तरह की गंदगी व अवशिष्ट पदार्थ नहीं फेंके जाने चाहिए।
सभी की सहभागिता से ही गंगा को अविरल व निर्मल बनाया जा सकता है। गंगा सफाई में प्रत्येक नागरिक को योगदान करना चाहिए। जल्द ही शुरू होने जा रहे कुंभ मेले को देखते हुए भी धर्मनगरी के सभी घाटों पर गंगा सफाई अभियान वृहद स्तर पर चलाया जाना चाहिए। अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह गंगा के प्रति गहरी आस्था रखते हैं। उन्होंने गंगा सफाई अभियान में हिस्सा लेकर अन्य लोगों को गंगा सफाई के लिए प्रेरित किया।
अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह ने कहा गंगा देश की जीवन रेखा है। प्रतिवर्ष करोड़ो लोग गंगा दर्शन व स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचते हैं। ऐसे में हरिद्वार के सभी नागरिकों का कर्तव्य है कि गंगा में पॉलीथीन, पुराने कपड़े व कचरा आदि ना डालें। साथ ही दूसरों को भी गंगा को स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष संतों के सानिध्य में गंगा तट पर भव्य रूप से कुंभ मेले का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए मेला प्रशासन व्यापक स्तर पर तैयारियों में जुटा हुआ है। आरएसएस के जिला प्रचारक अमित व बजरंग दल के जिला संयोजक नवीन तेश्वर ने कहा कि गंगा की अविरलता, निर्मलता व स्वच्छता को लेकर आम जनमानस को जागरूक करने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। गंगा बंदी के दौरान घाटों को स्वच्छ सुन्दर बनाए रखने के लिए शंकराचार्य चैक स्थित गंगा घाट पर सफाई अभियान चलाते हुए कूड़ा कचरा साफ किया गया। सफाई अभियान में जवेंद्र तोमर, अजय जोशी, बबलेश चैहान, कार्तिक दिवाकर, अमित मुलतानिया, जोनी कश्यप, निखिल, सुमित शर्मा, अंकुश पाल, अमन सैनी, सागर, कपिल पाल सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।  

news
Share
Share