window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); यदि व्यक्ति योग साधना प्राणायाम रोज करें तो उनको या बीमारी छू भी नहीं सकतीः नवीन लुनियाल | T-Bharat
January 17, 2025

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

यदि व्यक्ति योग साधना प्राणायाम रोज करें तो उनको या बीमारी छू भी नहीं सकतीः नवीन लुनियाल

हरिद्वार: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल मजदूर यूनियन के कार्यालय पर सामूहिक कक्षा का आयोजन भारतीय योग संस्थान के तत्वधान और बृजेश कुमार शर्मा के संयोजन में किया गया। कार्यालय के प्रांगण में भारतीय योग संस्थान का निशुल्क केंद्र खोला गया। जहां पर क्षेत्र के लोग निशुल्क योग साधना कर सकते हैं। जिससे कोविड-19 से बचा जा सकता है। जिसमें सभी प्रकार के आसन सिखाए जाएंगे। केंद्र का उदघाटन भेल के नगर प्रशासक नवीन लुनियाल द्वारा किया गया। नवीन लुनियाल ने कहा कि आज योग ही केवल कोविड-19 से बचाव कर सकता है। यदि व्यक्ति योग साधना प्राणायाम रोज करें तो उनको या बीमारी छू भी नहीं सकती। योग का मार्ग सभी के लिए फलदायक और लाभदायक है। चाहे वह सन्यासी हो या फिर गृहस्थ जीवन से जुड़ा हुआ इंसान। परंतु आज के दौर में इंसान कुछ ऐसा हो गया है कि वह बिना फायदे के या बिना मजबूरी के कुछ भी करना ठीक नहीं समझता। इसका एक सबसे बड़ा कारण यह भी है कि देश में जो पहले के समय में शास्त्र गुरुकुल में पढ़ाए जाते थे। वह आज के समय में ना तो गुरुकुल दिखाई देते हैं और ना ही शास्त्र। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रधान सुरेश भट, जयप्रकाश, करण सिंह सैनी, राजेश मोनिका शर्मा, सुधा जैन, रामाशंकर कटिहार, राजेश सैनी, विजय पाल सिंह, हरीश, तनेजा आदि शामिल रहे।

news
Share
Share