window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); स्कूल जाने से पहले शिक्षकों को कोरोना टेस्ट से गुजरना होगा | T-Bharat
January 17, 2025

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

स्कूल जाने से पहले शिक्षकों को कोरोना टेस्ट से गुजरना होगा

ऋषिकेश:दिवाली की छुट्टी के बाद स्कूल जाने से पहले शिक्षकों को कोरोना टेस्ट से गुजरना होगा। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही वे कक्षा में छात्रों को पढ़ा सकेंगे। पौड़ी सीएमओ ने चेकपोस्ट पर ही अनिवार्य रूप से शिक्षकों के सैंपल लेने के निर्देश दिए हैं।
सोमवार को मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी डा. मनोज शर्मा राजकीय स्टेट एलोपैथिक अस्पताल लक्ष्मणझूला पहुंचे। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं को परखा। उन्होंने गीता भवन में बने कोविड सेंटर में मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के निर्देश दिये। कोरोना जांच का दायरा बढ़ाने के लिए एक और ट्रूनट मशीन उपलब्ध कराने की बात कहीं। सीएमओ ने कहा कि अब दिवाली के बाद छुट्टी खत्म होने वाली है और स्कूल खुलने जा रहे हैं। ऐसे में शिक्षक डूयटी पर लौटेंगे। इसलिये कोविड की रोकथाम को पौड़ी जिले की सभी सीमाओं पर शिक्षकों का अनिवार्य रूप से कोरोना टेस्ट होगा, ताकि कोई कोरोना संक्रमण स्कूलों तक न पहुंच पाए। रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही शिक्षक स्कूल में छात्रों को पढ़ा सकेंगे। उन्होंने चेकपोस्टों पर कोविड जांच शुरू करने के निर्देश दिए। अस्पताल के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. राजीव कुमार ने बताया कि सीएमओ ने कोरोना जांच की सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। अब अस्पताल को तीसरी ट्रूनट मशीन मिलेगी। इससे कोरोना सैंपलिंग में तेजी आएगी। निरीक्षण के दौरान डा. स्मिता, नितिन, सरीफ, अनिरूद्ध, ललित जखमोला आदि मौजूद रहे।

news
Share
Share