रूद्रपुर: जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के निर्देशों के क्रम में जिला सेवायोजन अधिकारी आर0के0 पन्त ने बताया कि जिले के समस्त विकास खण्डों में एस0आई0एस0 सिक्योरिटी (एस0आई0इण्डिया लिमि0) देहरादून द्वारा सुरक्षा जवानों की भर्ती मेलों का आयोजन विकास खण्ड स्तर पर 21 नवम्बर से 30 नवम्बर तक किया जा रहा है। उन्होने बताया विकास खण्डों व पंचायत क्षेत्रों के इच्छुक बेरोजगार युवक जिनकी योग्यता न्यूनतम 10वीं पास, आयु 21 से 37 वर्ष, ऊचांई न्यूनतम 168 सेमी0 तथा वजन न्यूनतम 56 किग्रा0 एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ्य होना अनिवार्य है।
उन्होने बताया इच्छुक अभ्यार्थी समस्त दस्तावेजों की फोटोकाॅपी, 01 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड की फोटोकाॅपी के साथ पंजीयन शुल्क रू0 350- के साथ भर्ती स्थल पर उपस्थित होंगे। उन्होने बताया चयनित अभ्यार्थियों को प्रशिक्षण देकर एस0आई0एस0 इण्डिया लिमिटेड में स्थायी नियुक्ति दी जायेगी। उन्होने बताया नियुक्ति के बाद सुरक्षा जावानों को रू0 12000 से 14000 रू0 मासिक मानदेय के साथ ही पी0एफ0, ग्रेच्युटी, बोनस, ई0एस0आई0 द्वारा मेडिकल सुविधा, सालाना वेतन वृद्वि व प्रमोशन एवं रहने, खाने आदि की सुविधायें दी जायेगी। उन्होने बताया विकास खण्ड स्तर पर आयोजित होने वाला रोजगार मेला 21 नवम्बर को खण्ड विकास कार्यालय, जसपुर में प्रातः 10ः00 से 3 बजे तक, 23 नवम्बर को नगर सेवायोजन कार्यालय, काशीपुर में प्रातः 10ः00 से 3 बजे तक, 24 नवम्बर को खण्ड विकास कार्यालय, बाजपुर में प्रातः 10ः00 से 3 बजे तक, 25 नवम्बरको खण्ड विकास कार्यालय, गदरपुर में प्रातः 10ः00 से 3 बजे तक, 26 नवम्बर को जिला सेवायोजन कार्यालय, उधमसिंह नगर प्रातः 10ः00 से 3 बजे तक, 27 नवम्बर को खण्ड विकास कार्यालय, सितारगंज में प्रातः 10ः00 से 3 बजे तक, 28 नवम्बर को खण्ड विकास कार्यालय, खटीमा में प्रातः 10ः00 से 3 बजे तक, 30 नवम्बर 2020 को खण्ड विकास कार्यालय, रूद्रपुर में प्रातः 10ः00 से 3 बजे तक किया जायेगा। उन्होने बताया अधिक जानकारी के लिए इच्छुक शिक्षित बेरोजगार युवक भर्ती अधिकारी श्री आशीष पाण्डे एवं सहायक भर्ती अधिकारी श्री विनोद रमोला के मो0न0-7456026599, 8954327069, 8318020726 पर सम्पर्क स्थापित कर विस्तार में जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Her khabar sach ke sath
More Stories
डीएम ने नगरनिकाय निर्वाचन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
राजभवन में लोहड़ी का पर्व पूरे हर्षाेल्लास और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया