हरिद्वार:तीर्थ पुरोहितों के द्वारा स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की माँग को लेकर चल रहा धरना आज अट्ठावनवें दिन में प्रवेश कर गया है आज उपवास पर प्रदीप निगारे व सौरभ गौतम रहे। बार बार सवाल पूछे जाने पर भी एक बार भी जवाब नहीं दे पा रहे हैं।
शहर विधायक प्रदेश सरकार में मंत्री मदन कौशिक साफ नजर आ रहा है कैसे बच रहे हैं ? हरिद्वार में माँ गंगा के सम्मान को वापस लाने से सार्वजनिक मंच पर चर्चा करें। मंत्री सनातन धर्म कलियुग का तीर्थ माँ गंगा के विषय में बताएँ के क्या समस्या है ? जो वे हरिद्वार में पतित पावनी माँ गंगा जो मोक्षदायिनी है। ऐसी माँ का खोया सम्मान वापस दिलाने में क्यों दिलचस्पी नहीं ले रहे।धरना स्थल पर सौरभ सिखौला, सचिन कौशिक, उमाशंकर वशिष्ठ, प्रदीप निगारे, सिद्धार्थ त्रिपाठी, अभिषेक वशिष्ठ, आकाश पंचैली, सुनील चाकलान, नितिन कौशिक, सौरभ गौतम, सुशील दत्त चाकलान, अभिषेक श्रीकुंज, हिमांशु वशिष्ठ, कन्हैया सिखौला, विमल पटुवर, पवन पचभैय्या, बादल वशिष्ठ, आदित्य वशिष्ठ, निखिल शर्मा अनमोल कौशिक आदि पुरोहित मौजूद रहे।
Her khabar sach ke sath
More Stories
डीएम ने नगरनिकाय निर्वाचन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
राजभवन में लोहड़ी का पर्व पूरे हर्षाेल्लास और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया