window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); हरिद्वार-देहरादून नेशनल हाइवे पर अब चुकाना होगा टोल टैक्स | T-Bharat
January 17, 2025

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

हरिद्वार-देहरादून नेशनल हाइवे पर अब चुकाना होगा टोल टैक्स

हरिद्वार:हरिद्वार-देहरादून नेशनल हाइवे आने-जाने वाले वाहनों को अब टोल टैक्स का भुगतान करना होगा। सड़क परिवहन और राष्ट्रिय राजमार्ग ने गजट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। कुंआवाला और लच्छीवाला ओवर ब्रिज के बीच में टोल टैक्स बैरियर बनाया जा रहा है, जिसकी जनवरी 2021 से व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।
दिल्ली-उत्तर प्रदेश नेशनल हाईवे पर लगे टोल टैक्स बैरियर की तर्ज पर ही अब देहरादून आने जाने वाले वाहनों को टोल टैक्स का भुगतान करना होगा। लच्छीवाला ओवर ब्रिज से आगे मणिमाई मंदिर के समीप टोल टैक्स बैरियर बनाए जाने का काम अंतिम चरण पर है। सड़क परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय के एक्ट के अनुसार 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्थानीय वाहन स्वामियों को आवागमन के लिए प्रत्येक माह केवल 330 रुपये शुल्क देना होगा। उसके बाद वह कितनी बार भी वाहन से नेशनल हाईवे पर आवाजाही कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य राज्यों से आने वाले वाहन चालक फास्टटैग के माध्यम से टैक्स का भुगतान कर सकते हैं। इस सुविधा से वाहन चालकों को टोल टैक्स बैरियर पर रुकना नहीं पड़ेगा। कुंभ मेले 2021 की तैयारी को देखते हुए, देहरादून-हरिद्वार नेशनल हाईवे चैड़ीकरण और ओवरब्रिज का कार्य जल्द पूरा हो जाएगा। भानियवाला-लच्छीवाला बाईपास ओवरब्रिज पर आवागमन शुरू होते ही भविष्य में इस टोल टैक्स बैरियर में कुछ निर्धारित वाहनों व विशेष व्यक्तियों के वाहनों को छोड़कर सभी वाहनों को शुल्क अदा करना पड़ेगा।

news
Share
Share