window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); गोविन्द वल्लभ पंत पार्क में फैली गंदगी पर नाराजगी जताई | T-Bharat
January 17, 2025

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

गोविन्द वल्लभ पंत पार्क में फैली गंदगी पर नाराजगी जताई


 
हरिद्वार:समाजसेवी व श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने देवपुरा चैक स्थित गोविन्द वल्लभ पंत पार्क में फैली गंदगी नाराजगी जताते हुए नगर निगम से पार्क की सफाई कराने की मांग की है। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि राजनीति व समाज की महान विभूति स्व.पंडित गोविन्द वल्लभ पंत के नाम पर स्थापित पार्क में चारों ओर गंदगी का आलम है। शाम होते ही पार्क में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग जाता है।
पार्क में खुलेआम शराब पीने के साथ जुआ भी खेला जा रहा है। पार्क के आसपास कोई शौचालय या मूत्रालय नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों व राहगीरों के पार्क में पेशाब करने के कारण हर समय दुर्गन्ध फैली रहती हैं। महीनों से पार्क की सफाई नहीं हुई है। जबकि पास ही मायापुर पुलिस चैकी मौजूद है। चंद कदमों की दूरी पर नगर निगम कार्यालय स्थित है। शहर का प्रमुख चैक होने के कारण हरिद्वार पर आने वाले मंत्री, शासन प्रशासन के तमाम अधिकारी इसी मार्ग से गुजरते है। इसके बावजूद पार्क की ऐसी दुर्दशा होना चिंता का कारण है। सांसद, विधायक, मेयर सभी पार्क की दुर्दशा पर चुप्पी साधे हुए हैं। विकास का दावा तो किया जा रहा है। लेकिन धरातल पर विकास कहीं दिखाई नहीं दे रहा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि कुंभ निधि से पार्क का सौन्दर्यकरण कराने के साथ देखरेख के लिए माली की नियुक्ति की जाए। पार्क खुलने व बंद होने का समय निर्धारित किया जाए।

news
Share
Share