window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); दोबारा लौटते कोरोना को देखते हुए बस अड्डे, रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त सतर्कता की जरूरतः सुनील सेठी | T-Bharat
January 17, 2025

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

दोबारा लौटते कोरोना को देखते हुए बस अड्डे, रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त सतर्कता की जरूरतः सुनील सेठी

       
हरिद्वार:महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने प्रतिनधिमण्डल के साथ सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सोपते हुए बस अड्डे एवं रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग, सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क के प्रयोग हेतु सतर्कता बढ़ाये जाने की मांग की विशेषकर दिल्ली एवं अन्य कोरोना प्रभावित शहरों से आने वाले यात्रियों पर विशेष निगरानी रखने की आवाश्यकता है लेकिन बस अड्डे पर उड़ती सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां बिना मास्क के यात्रियों का आवागमन भविष्य के लिए उत्तराखण्ड के लिए घातक साबित हो सकता है। जिसके लिए प्रसाशन को सतर्कता बढ़ाये जाने की आवाश्यकता है जिस प्रकार दिल्ली में कोरोना अपने पैर पुनःपसार रहा है उसको देखते हुए तुरन्त सतर्कता की जरूरत है अन्यथा उत्तराखण्ड वासियों के लिए पुनः कोरोना घातक साबित होगा ।मायापुर व्यापार मंडल अध्यक्ष जितेंद्र चैरसिया ने कहा कि बस अड्डे रेलवे स्टेशन पर लापरवाही का आलम ये है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तो दूर यात्री मास्क का उपयोग भी नही कर रहे खुले आम सोशल डिस्टेंसिंग ओर मास्क की धज्जियां उड़ाई जा रही है सीटों पर यात्री एक दूसरे से सटे बैठ रहे है जो उत्तरखण्ड वासियों के लिए आने वाले दिनों में घातक साबित हो सकता है प्रसाशन को अधिक सतर्कता रखते हुए कोरोना रोकथाम को विशेष अभियान चलाना चाहिए थर्मल स्क्रिनिग के बिना कोई भी यात्री सीमा में प्रवेश न करे ऐसी व्यवस्था की अब आवश्यकता है तभी उत्तराखण्ड हरिद्वार एवं अन्य शहरों में कोरोना को बढ़ने से रोका जाना सम्भव होगा ज्ञापन सोपने वालों में मुख्य रूप से नाथीराम सैनी, एस एन तिवारी,राजेश सुखीजा,दीपक पांडेय, तरुण व्यास,प्रवीण शर्मा,पंकज माटा, मनोज कुमार, धर्मपाल सिंह उपस्तिथ रहे।

news
Share
Share