हरिद्वार: आम आदमी पार्टी हरिद्वार द्वारा पार्टी का 8 वाँ स्थापना दिवस बढे हर्षोल्लास के साथ रानीपुर मोड स्तिथ पार्टी कार्यालय में मनाया गया। इस अवसर पर केक काटकर मिष्ठान वितरण किया गया। इसके बाद सभी कार्यकर्ता एकत्रित होकर कनखल स्तिथ बजरीवाला बस्ती में गए एवम वहां पर मास्क बांटकर लोगो को कोरोना संक्रमण जैसी वैश्विक महामारी के प्रति जागरूक कर इससे बचने की सलाह दी गयी एवम मिठाई बांटकर पार्टी का स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर पार्टी की पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने सभी पार्टी पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए बताया कि आज के दिन ही 26 नवंबर 2012 को भारतीय संविधान अधिनियम के 63 वी वर्षगाठ के अवसर पर जंतर मंतर दिल्ली में पार्टी की नींव पार्टी के मुख्य संयोजक एवम वर्तमान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवम उनके वरिष्ठ सहयोगियों द्वारा रखी गयी।
पूर्व जिला सचिव अनिल सती ने करोड़ो आप कार्यकर्ताओ को बधाई देते हुए कहा की आप आंदोलन से निकली हुई पार्टी है इन 8 वर्षों में जनता ने आप पर विश्वास व्यक्त करते हुए अरविंद जी के नेतृत्व में अपना भरोसा व्यक्त किया है। आप की राजनीति भृष्ट तंत्र के खिलाफ है आज दिल्ली ही नही अपितु पूरा देश अरविंद जी के कार्यो की सहराना करते हुए अपना विश्वास प्रकट कर रहा है आप मे ही पूरे देश का भविस्य सुरक्षित है। दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में भी आप 70 सीटो पर आगामी विधानसभा चुनाव में पूरी मजबूती से साथ उतरेगी एवम दिल्ली की तर्ज पर प्रदेश का अपना मॉडल विकसित करेगी। इस अवसर पर हेमा भण्डारी, अनिल सती, संजू नारंग, पवन कुमार धीमान,मयंक गुप्ता,सोनिया कामरा आदि अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Her khabar sach ke sath
More Stories
डीएम ने नगरनिकाय निर्वाचन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
राजभवन में लोहड़ी का पर्व पूरे हर्षाेल्लास और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया