window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); मिनी क्रॉसकंट्री रेस आयोजित | T-Bharat
September 21, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

मिनी क्रॉसकंट्री रेस आयोजित

देहरादून। मदर्स डे के अवसर पर स्वर्गीय श्रीमती विमलादेवी प्रथम मिनी क्रॉसकंट्री रेस का आयोजन रविवार सुबह किया गया। यह रेस रविवार दिनांक- 14 मई प्रातः 6 बजे प्रारंभ हुई। इस मिनी क्रॉसकंट्री रेस का आयोजन बालावाला स्थित श्रीगुरुरामराय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में किया गया।

इस क्रॉसकंट्री रेस में आसपास के क्षेत्रों से आये अलग-अलग स्कूलों के सैकड़ों बच्चों ने हिस्सा लिया। यह रेस श्री गुरुरामराय पब्लिक स्कूल से शुरू होकर बालावाला के गुल्लरघाटी रोड पर भगवान सिंह चौक स्थित शिव मंदिर तक हुई तथा वहां से वापिस होकर पुनः श्रीगुरुरामराय पब्लिक स्कूल पहुंची।

इस रेस में बालक एवं बालिका दो वर्ग की दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमे बालक वर्ग की क्रमश: 5 किमी. एवं बालिका वर्ग की 3 किमी. की दौड़ आयोजित की गई। इस क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन उत्तराखंड के प्रसिद्ध पूर्व मैराथन धावक मुकेश शर्मा द्वारा किया गया।
रेस के दौरान प्रतिभाग करने वाले स्कूली बच्चों के लिए आयोजकों द्वारा चिकित्सा सुविधा एवं रिफ्रेशमेंट ड्रिंक्स आदि की व्यवस्था भी की गई थी।

इस मिनी क्रॉस कंट्री रेस में बालक वर्ग में क्रमशः दीपक रावत (हिल क्वीन स्कूल), राहुल गुसाईं (श्री गुरु रामराय बालावाला), एवं राहुल पुरोहित श्री गुरु रामराय बालावाला) प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।

इसके अलावा बालिका वर्ग में खुशी राणा (देहरादून वर्ल्ड स्कूल), अम्बिका पंवार (श्री गुरु रामराय बालावाला) एवं शिवानी रावत ( देहरादून वर्ल्ड स्कूल) क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही। विजय प्रतिभागियों को क्रमशः 1500 रुपये, 1000 रुपये व 500 रुपये नगद पुरस्कार के साथ ही ट्रैक सूट दिए गए।

वहीं एक अन्य बालिका कृतिका पांडेय को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मिनी क्रॉस कंट्री रेस के आयोजक उत्तराखंड के प्रसिद्ध पूर्व मैराथन धावक मुकेश शर्मा ने बताया कि इस रेस का उद्देश्य छात्रों के बीच खेलों के प्रति जागरूकता पैदा करना है। उन्होंने बताया कि वे समय-समय पर ऐसे आयोजन करते रहेंगे।

news
Share
Share