window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); पीएम मोदी ने पाकिस्‍तान पर साधा निशाना | T-Bharat
September 21, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

पीएम मोदी ने पाकिस्‍तान पर साधा निशाना

कोलंबो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने श्रीलंका दौरे के दूसरे दिन अंतरराष्‍ट्रीय बैशाख दिवस पर राजधानी कोलंबो में आयोजित समारोह में शामिल हुए। इस मौके पर उन्‍होंने कहा कि भगवान बुद्ध द्वारा दिया गया शांति का संदेश विश्‍व भर में बढ़ती हिंसा का जवाब है। वहीं स्‍थायी विश्‍व शांति की दिशा में काम करने का आह्वान करते हुए इशारों में ही पाकिस्‍तान को उसकी आतंक समर्थित नीतियों के लिए निशाने पर भी लिया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया में शांति कायम रखने के लिए सबसे बड़ी चुनौती दो देशों के बीच होने वाला विवाद नहीं, बल्कि एक खास विचारधारा है। उन्होंने कहा, ‘नफरत और हिंसा के विचार में डूबे रहने वाले लोग ही शांति के सबसे बड़ा खतरा हैं। हमारे श्रेत्र में आतंकवाद की समस्या इसी विध्वंसक विचारधारा को दर्शाती है।’

वहीं मोदी ने पाकिस्‍तान को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘दुख की बात है कि हमारे क्षेत्र में नफरत की इन विचारधाराओं को फैलाने वाले बातचीत के लिए राजी नहीं हैं, वे सिर्फ मौत और विनाश का काम कर रहे हैं।’

गौरतलब है कि मोदी ने श्रीलंका में कोलंबो और वाराणसी के बीच डायरेक्‍ट फ्लाइट शुरू होने का एलान भी किया है, यह अगस्‍त से संचालित होगा।

news
Share
Share