window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); आदेश वापसी से केवल पुरोहित समाज ही नहीं हिन्दु जन भावनाओ का भी सम्मान किया:कांत वशिष्ठ | T-Bharat
January 17, 2025

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

आदेश वापसी से केवल पुरोहित समाज ही नहीं हिन्दु जन भावनाओ का भी सम्मान किया:कांत वशिष्ठ

Uttarakhand,(Amit kumar):उत्तराखंड सरकार द्वारा 2016 के आदेश को रद्द करने की घोषणा का अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा द्वारा मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का आभार जताया है. राष्ट्रीय वरिष्ठ महामंत्री श्री कांत वशिष्ठ ने कहा कि इस आदेश वापसी से केवल पुरोहित समाज ही नहीं हिन्दु जन भावनाओ का भी सम्मान किया गया है. महासभा के प्रवक्ता अविक्षित रमन ने कहा कि महासभा की ओर से वर्तमान सरकार से 2018से ही लगातार मांग की जा रही थी .गत दिनों राष्ट्रीय वर्चुवल बैठक में ही महासभा ने देहरादून में स्केप चेनल के संदर्भ में प्रदर्शन करने की घोषणा की थी. सरकार ने जनभावनाओ को ध्यान मे रखते हुवे निवर्तमान सरकार के काले अध्यादेश को निरस्त कर समस्त हिन्दु जनमानस के पुर्वजो को सच्ची श्रद्वांजलि दी है. सरकार का आभार करने वालो मे सुरेंद्र सिखौला, नन्द किशोर सरैय्ये, दुश्यन्त झा ,राम मोहन, महेश तुम्बडिया, गोपाल पटूवर ,प्रद्युम्न भगत, सुभाष ठेकेदार, विपुल शर्मा दीनानाथ के , मोहित शर्मा लच्छीराम के शामिल रहे ,

news
Share
Share